23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी ने लालू यादव की सियासी ताकत पर उठाए सवाल, विपक्षी दलों की बैठक पर जानिए क्या बोले…

पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुशील मोदी ने राजद पर हमला बोला है और विपक्षी दलों की बैठक की वजह बताई है. लालू यादव को लेकर सुशील मोदी ने जानिए क्या-क्या बोला..

पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है. भाजपा के विजय रथ को आगामी लोकसभा चुनाव में रोकने के उद्देश्य से 18 विपक्षी दलों के शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल होंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सभी दिग्गज एकजुट होकर बैठक कर रहे हैं. वहीं इस बैठक को लेकर भाजपा लगातार विपक्ष पर हमलावर है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राजद के ऊपर हमला बोला है. लालू यादव के ऊपर सुशील मोदी ने फिर एकबार तंज कसा है.

राजद के ललकार पर दिए जवाब

23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद को निशाने पर लिया. सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं बल्कि परिवार को बचाने के लिए ये जुटान हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सीटों वाली पार्टी (भाजपा) को चुनौती दे रहा है. सुशील मोदी बोले कि बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देगा.


लालू के पावर पर उठाए सवाल

सुशील मोदी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजद को एक भी सीट नहीं मिल सका. उसके बाद भी वो उस नरेंद्र मोदी को चुनौती उसे दे रहे हैं जिसे 40 में 39 सीटें जनता ने दी. तो चुनौती देनें में भला क्या जाता है. सुशील मोदी ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अब वो दौर चला गया. कभी बिहार में लालू यादव 150 सीट जीते और बाद में फिर घटकर 22 पर आ गए थे. लालू यादव में अब कैंपेन करने और वोट ट्रांसफर कराने की ताकत नहीं बची है. नीतीश कुमार को भी सुशील मोदी ने निशाने पर लिया और सीटों की गिनती बताई.

Also Read: विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने पटना पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, आज आएंगे केजरीवाल व ममता समेत ये दिग्गज..
विपक्षी दलों की बैठक की बताई वजह

सुशील मोदी ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि इन लोगों पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं. इन्हें डर है कि अगर अगली बार नरेंद्र मोदी आ गया तो बचेंगे नहीं. इसी डर से अब ये लोग एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आजतक किसी को एकजुट नहीं रख सके. अब उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और आरसीपी सिंह भी हमारे साथ आ गए हैं. महागठबंधन में कोई नए नेता आजतक नहीं शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें