खुशखबरी: छठ पर बिहार आने वालों के लिए मिला 14 अतिरिक्त विशेष ट्रेन, सरकार पर सुशील मोदी ने लगाया ये आरोप
छठ को लेकर बिहार आने वालों की भीड़ बढ़ गई है. इससे सभी ट्रेनों में टिकट फुल है. वहीं, इसे देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसको लेकर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छठ पर बिहार आने वालों के लिए 14 अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने का आदेश दिया है.
पटना. छठ के दिनों में पूरा बिहार छठमय हो जाता है. बिहार से बाहर रहने वाले लोग छठ को लेकर अपने घर लौटने लगते हैं. इससे ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ जाती है. बिहार में अब ट्रेनों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. पूर्वउपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छठ पर बिहार आने वालों के लिए 14 अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने का आदेश दिया है. इससे छठ स्पेशल ट्रेनों की संख्या अब 138 हो गयी है. रेल मंत्री से बात करने के बाद श्री मोदी ने कहा कि यह विशेष ट्रेनें अप-डाउन में कुल 558 फेरे लगायेंगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
छठ को लेकर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ी
सुशील मोदी ने कहा कि पहली बार राजधानी एक्सप्रेस भी छठ स्पेशल के रूप में छह अप-डाउन ट्रिप लगायेगी. उन्होंने कहा कि पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में छठ स्पेशल ट्रेन नहीं चली थी. इन विशेष यात्री गाड़ियों के फेरे भी 165 से बढ़ा कर 558 किये गये. यह वृद्धि तीन गुना है. मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी छठ स्पेशल ट्रेन की संख्या बढ़ाने के लिए सीधे रेल मंत्री से बात कर सकते थे, लेकिन अपने अहंकार के कारण उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों को रेलवे से संपर्क करने को कहा.
ट्रेन पर राज्य सरकार कर ही है राजनीति- सुशील मोदी
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि स्पेशल ट्रेन के मुद्दे पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने भी रेल मंत्री से बात करने के बजाय केवल बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि जैसे कोरोना के समय कुछ राज्यों ने अपने लोगों को लाने के लिए सैंकड़ों बसों की व्यवस्था की थी, वैसे छठ पर बिहार सरकार को भी श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग का विकल्प उपलब्ध कराना चाहिए. अब नीतीश कुमार कम- से- कम लौटने वालों के लिए तो 1000 बसों की व्यवस्था कर ही सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार सारी जिम्मेदारी रेलवे पर डाल कर छठ जैसे पवित्र लोकपर्व पर भी राजनीति कर रही है.