सुशील मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री और बजरंग दल पर बिहार सरकार को घेरा, कहा- हिम्मत है तो गिरफ्तार करें

सुशील मोदी ने हुए कहा कि यदि नीतीश कुमार में हिम्मत है तो पटना आते ही संत धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करें, बजरंग दल पर प्रतिबंध लगायें और रामनवमी पर हुए हिंसक उपद्रव की न्यायिक जांच के लिए आयोग गठित करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2023 10:53 PM

पटना. बिहार में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री व बजरंग दल पर बैन की मांग ने सियासी गलियारों की गर्मी बढ़ा दी है. एक तरफ जहां राजद द्वारा बागेश्वर सरकार का लगातार विरोध हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा उनके समर्थन में खड़ी है. इसी क्रम में अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि नीतीश कुमार में हिम्मत है तो पटना आते ही संत धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करें, बजरंग दल पर प्रतिबंध लगायें और रामनवमी पर हुए हिंसक उपद्रव की न्यायिक जांच के लिए आयोग गठित करें.

क्या यही ‘धर्मनिरपेक्षता’ है?

सुशील मोदी ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम को बिहार में घुसने न देने की धमकी, बजरंग दल पर प्रतिबंध की मांग, श्रीरामचरित मानस की निंदा, राम मंदिर का विरोध, सासाराम-बिहार शरीफ में पथराव-बमबाजी से पीड़ित अनेक राम भक्तों को ही दंगाई घोषित कर एकतरफा कार्रवाई करना और ब्राह्मणों को विदेशी बताना यह साबित करता है कि महागठबंधन सरकार वोट बैंक के लिए पूरी तरह हिंदू विरोधी हो गयी है. क्या यही आपकी ‘धर्मनिरपेक्षता’ है?

मुद्दे से ध्यान भटकाये रखने के लिए हिंदुओं को टार्गेट किया जा रहा 

भाजपा सांसद ने कहा कि जो लोग कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा नौ महीने बाद भी पूरा नहीं कर पाये, वे असल मुद्दे से ध्यान भटकाये रखने के लिए हिंदुओं को टार्गेट कर रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग आतंकी संगठन पीएफआइ की गतिविधियों और ‘देश को कर्बला बना देने’ जैसे बयान पर चुपी साधे रहे, उन्हें बजरंग दल पर बोलने का कोई हक नहीं है.

Also Read: प्रभात खबर शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार : बेहतर कार्यों से अलग पहचान बनाने वालों को राज्यपाल ने किया सम्मानित
कांग्रेस सरकार ने PFI की जड़ें मजबूत की थीं

सुशील मोदी ने कहा कि कर्नाटक की पिछली कांग्रेस सरकार ने हिंसा, लूटपाट और दंगे से जुड़े 1600 मुकदमे वापस लेकर राज्य में PFI की जड़ें मजबूत की थीं. यही कांग्रेस आज बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का इरादा रखती है और बिहार में उसके मित्र एक वर्ग को खुश करने के लिए यही मांग दोहरा रहे हैं उन्होंने कहा कि सासाराम में पांच बार के विधायक और कुशवाहा समाज के सम्मानित नेता जवाहर प्रसाद रामनवमी पर शांति बनाये रखने के लिए सक्रिय रहे, लेकिन नीतीश सरकार ने उन्हें ही एक महीने बाद दंगाई घोषित कर गिरफ्तार करा दिया

Next Article

Exit mobile version