तेजस्वी यादव 29 साल की उम्र में कैसे बने अरबों रुपये की 52 सम्पत्ति के मालिक, सुशील मोदी ने बताया हिसाब

सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को बताना चाहिए कि वे दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी में अरबों रुपये के चार मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गये? तेजस्वी यादव बिना कोई उद्योग-व्यापार किये मात्र 29 साल की उम्र में वे 52 संपत्तियों के मालिक कैसे बन गये? क्या इसकी जांच नहीं होनी चाहिए ?

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 10:10 PM
an image

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम बनने के अपने महत्वाकांक्षी सपने के दबाव में भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया और वे चारा घोटाला से लेकर जमीन के बदले नौकरी घोटाले तक में संलिप्त लालू परिवार को बचाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई होने पर बार-बार लालू परिवार को फंसाने का जो झूठा प्रचार किया जाता है, उसमें कोई दम होता, तो लालू प्रसाद चारा घोटाला के सभी पांच मामलों में अदालत से दोषी नहीं पाये जाते.

जदयू ने सीबीआई को उपलब्ध कराए थे दस्तावेज 

सुशील मोदी ने कहा कि 2008 में लालू प्रसाद के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए स्व. शरद यादव और ललन सिंह ने पहल की थी. जदयू ने सारे दस्तावेज सीबीआइ को उपलब्ध कराये और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्ञापन भी दिया था. आज यही लोग लालू प्रसाद पर कार्रवाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख रहे हैं. लालू प्रसाद ने सत्ता में रहते हुए यही बस एक ही मंत्र अपनाया तुम मुझे जमीन दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा. उन्होंने कहा कि हर काम के लिए जमीन लेते हुए गरीब परिवार में जन्मे लालू प्रसाद सबसे बड़े जमींदार बन गये. उनके पास पटना में एक लाख वर्गफुट से ज्यादा कीमती जमीन है.


तेजस्वी यादव 29 साल की उम्र में कैसे बने अरबों रुपये के मालिक

भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को बताना चाहिए कि वे दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी में अरबों रुपये के चार मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गये? तेजस्वी यादव ने इंटरमीडिएट तक भी पढ़ाई नहीं की, क्रिकेट में विफल रहे, लेकिन बिना कोई उद्योग-व्यापार किये मात्र 29 साल की उम्र में वे 52 संपत्तियों के मालिक कैसे बन गये? क्या इसकी जांच नहीं होनी चाहिए ?

Also Read: तेजस्वी यादव के घर छापेमारी पर भड़की रोहिणी आचार्य, बोली- कुछ तो शर्म करो, घर में एक गर्भवती बहु है
अबु दोजाना बनवा रहे थे तेजस्वी यादव का 750 करोड़ का मॉल

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने विधायक, सांसद, मंत्री, एमएलसी बनावाने के बदले कीमती जमीनें परिवार के सदस्यों के नाम से लीं और खुद ही पूरे परिवार को फंसा दिया. उन्हें किसी दूसरे ने नहीं फंसाया. पूर्व विधायक अबु दोजाना वही हैं, जो पटना में तेजस्वी यादव का 750 करोड़ का मॉल बनवा रहे थे.

Exit mobile version