16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थति में क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. शव ढोली एवं दुबहा स्टेशन के बीच 77 नंबर गुमटी के पास मिला है. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने सकरा एवं रेल पुलिस को दी.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थति में क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. शव ढोली एवं दुबहा स्टेशन के बीच 77 नंबर गुमटी के पास मिला है. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने सकरा एवं रेल पुलिस को दी. रेल पुलिस और सकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को समेटा, जिसके बाद महिला की पहचान कर ली गयी है.

मानसिक रूप से बीमार है महिला का पति

बताया जाता है कि महिला के पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. ससुर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उधर घटना के संदर्भ में गांव में तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं. बताया जाता है कि दीपावली के एक दिन बाद रिंकी ने जहर खा लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. रिंकी ने जहर खुद खाया या उसे खिलाया गया यह मामला रहस्यमय बना हुआ है. इधर, लोगों का मानना है कि अगर महिला ने स्वयं जहर खाकर आत्महत्या की होती तो उसके शव को रेलवे पटरी पर नहीं फेंका जाता. गुरुवार को रेलवे पटरी पर कई टुकड़ों में नवविवाहिता के शव मिलने के बाद ससुराल वालों पर हत्या करने और उसके शव को फेंकने देने की चर्चा आम है. हालांकि अब तक हत्या कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

हत्या का कारण अब तक पता नहीं 

सकरा एवं रेल पुलिस हत्या के कारणों का पता कर रही है. इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. घटना के संदर्भ में अब तक पुलिस को लिखित सूचना परिजनों द्वारा नहीं दी गयी है. रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. सकरा पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. डीएसपी प्रशिक्षु सह थाना अध्यक्ष सकरा अबू सैफी मुर्तुजा ने कहा कि दुबहा के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक शव के मिलने की सूचना मिली थी पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और के पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

पंचायत में शामिल लोगों से पुलिस कर रही है पूछताछ

इस संदर्भ में एक बात और सामने आ रही है. पुलिस के अनुसार महिला और उसके पति के बीच अच्छे संबंध नहीं थे. महिला का संबंध गांव के ही किसी युवक से था. इसकी जानकारी जब गांव के लोगों के हुई तो उसके प्रेमी को पकड़कर पंचायत आयोजित की. पंचायत के माध्यम से मामला को सुलझा दिया लेकिन यह बात रिंकी के ससुराल वालों को नागवार गुजरी. पुलिस इस मामले में भी गहन छानबीन कर रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक पंचायत आयोजित कर दोनों के बीच मामला को सुलझाया था. जिसकी जानकारी लोगों ने दी है. वैसे लोग जो पंचायत में थे उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें