बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन शराब माफिया तस्करी का रोज कोई न कोई नया तरीका ढूंढ लेते है. अकसर इसमें पुलिस व प्रशासन से कोई न कोई उनका साथ दे रहा होता है. बीते दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें गया जिले के शेरघाटी के एक्साइज इंस्पेक्टर (उत्पाद निरीक्षक) फैयाज अहमद शराब के साथ पकड़ी गयी गाड़ी को छोड़ रहे थे. अब इस वायरल वीडियो मामले में कार्रवाई करते हुए फैयाज अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है. मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी.
विभाग के उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि एक्साइज इंस्पेक्टर से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके निजी ड्राइवर को शराब ढोने के आरोप में पकड़ी गयी गाड़ी को छोड़ने के एवज में करीब एक लाख रुपये घूस लेते हुए दिखाया गया था. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद फिलहाल इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
इधर, शेरघाटी में ही मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में रिश्वत लेने का एक और मामला सामने आया है. दरअसल, शेरघाटी उत्पाद थाना के स्कॉर्पियो चालक का पैसा लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चालक कथित अवैध तौर पर शराब के साथ पकड़े गये वाहन को छोड़ने के एवज में पैसा ले रहा है. इसी दौरान किसी ने पैसा लेकर गिनते हुए उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि ‘प्रभात खबर’ नहीं करता है.
वायरल वीडियो में चालक पूरे अपने रौब में है और शराब माफियाओं को आश्वस्त करते हुए दिख रहा है. ड्राइवर तारकेश्वर शेरघाटी उत्पाद विभाग में अपना वाहन किराये पर दिये हुए हैं. उस गाड़ी पर वह खुद चालक का काम पिछले कई महीनों से कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, 21 जून को महुआ फूल और शराब से लदी एक पिकअप को उत्पाद विभाग ने पकड़ लिया था. उस दौरान चालक तारकेश्वर भी मौजूद था. उसने शराब माफियाओं से मिलकर पूरे डेढ़ लाख रुपये में शराब व महुआ फूल से लदे वाहन को छोड़ने की डील की थी. इसके एवज में शराब माफियाओं के वाहन में बैठ कर उसने 99 हजार रुपये कैश ले लिया, जबकि एक हजार रुपये मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया.