16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नवादा में एक साथ 3 सहेलियों की संदिग्ध मौत, परिजन खामोश, पुलिस जांच में जुटी

नवादा में तीन सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी है. मरनेवालों में से एक विवाहिता है, जबकि दो अविवाहिता हैं. तीनों की मौत के बाद परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार कर दिया है. तीन लोगों की एक साथ मौत की सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

नवादा. नवादा में तीन सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी है. मरनेवालों में से एक विवाहिता है, जबकि दो अविवाहिता हैं. तीनों की मौत के बाद परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार कर दिया है. तीन लोगों की एक साथ मौत की सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

महुली गांव की घटना

तीन सहेलियों की मौत की यह घटना नगर थाना इलाके के महुली गांव की है. घटना नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव के चौहान टोला की है. मृतकों की पहचान महुली गांव निवासी रामेश्वर चौहान की 18 वर्षीय पत्नी रानी देवी, दाहू चौहान की 14 वर्षीय बच्ची कंचन कुमारी और लेखा चौहान की 13 वर्षीय बेटी आशा कुमारी के रूप में हुई है.

एक साथ सिलाई सीखने जाती थी

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों सहेली थी और सभी जगह एक साथ ही जाया करती थी. तीनों नकटी पुल के समीप एक साथ सिलाई सीखने भी जाती थी. 13 अगस्त की शाम को सभी गांव आयी और गांव में ही चुपचाप तीनों ने जहर खा लिया, जिसमें से रानी देवी और आशा कुमारी की उसी रात में ही मौत हो गई, वहीं कंचन कुमारी की बुधवार की सुबह मौत हुई.

किसी को कुछ भी जानकारी नहीं

तीनों ने आखिर जहर क्यों खाया और खुदकुशी क्यों की, इसको लेकर किसी को कुछ भी जानकारी नहीं है. घटना के बाद सभी के परिजन भी हतप्रभ हैं. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. कोई भी ग्रामीण इस मामले को लेकर बोलने को तैयार नहीं है.

पुलिस महकमा में भी हड़कंप

सामूहिक खुदकुशी की इस घटना से गांव के साथ ही पुलिस महकमा में भी हड़कंप मच गया है. पुलिस तक सूचना पहुंचने से पहले परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है, इसलिए परिवार के लोगो पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि किस वजह से पूरे मामले को छुपाने की कोशिश की गयी है.

नगर थानाध्यक्ष को दिया जांच का निर्देश

इस मामले पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करेंगे. जो तथ्य सामने आएगी उस अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि मामले की जानकारी मिलने पर एसपी डा गौरव मंगला ने नगर थानाध्यक्ष को जांच का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें