भागलपुर के निजी लॉज में छात्र की संदिग्ध मौत, पहले बनायी विडियो फिर लगायी फांसी
तातारपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की बात स्पष्ट बतायी गयी है. पुलिस अब मामले में पूरी तरह से आत्महत्या के बिंदु से अग्रतर जांच करने में जुटी हुई है
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. ततारपुर के सराय स्थित एक निजी लॉज में रह रहे इंटर के छात्र गौतम का शव तीन अप्रैल को संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता हुआ पाया गया था. उक्त मामले में शनिवार को तातारपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल कर लिया है. तातारपुर पुलिस से मिली सूचना के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की बात स्पष्ट बतायी गयी है. वहीं, शरीर पर किसी भी प्रकार की एंटीमॉर्टम इंज्यूरी नहीं बताया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये मामला पूरी तरह साफ हो गया है. इस रिपोर्ट के बाद पुलिस अब मामले में पूरी तरह से आत्महत्या के बिंदु से जांच को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है.
मोबाईल से मिला सुसाइड डिक्लरेशन वीडियो
इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की प्रक्रिया में मृतक का फोन जब्त किया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि मामले में जब्त किये गये छात्र गौतम के मोबाइल का लॉक खोलने के बाद एक सुसाइड डिक्लरेशन वाली वीडियो मिली है, जिसमें गौतम यह कहता दिख रहा है कि वह पढ़ाई-लिखाई से परेशान हो गया है और जिम्मेदारी की वजह से जबरदस्ती पढ़ाई कर रहा है.
सुसाइड को लेकर मां से मांगी माफी
मृतक के फोन से प्राप्त वीडियो में मृतक को माफी मांगते हुए देखा गया है. तातारपुर पुलिस ने बताया कि मोबाइल में वीडियो की जांच के लिए मोबाइल सहित वीडियो एफएसएल को सौंपा जायेगा. उसने सुसाइड मामले में अपनी मां, अपने रिश्तेदारों, एक लड़की और अपने दोस्तों से सुसाइड के फैसले को लेकर माफी भी मांगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल पर मिले वीडियो की जानकारी गौतम के परिजनों को रविवार को थाने बुला कर दी गयी.