22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में दो लोगों की हुई संदिग्ध मौत, परिजनों का दावा- शराब पीने के बाद बिगड़ी तबियत

उत्पाद अधीक्षक समेत वरीय पुलिस अधिकारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. एक शराब कारोबारी की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

मोतिहारी. जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही और बैरिया गांव में दो लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद दोनों की तबियत बिगड़ी थी. दोनों की मौत जहरीली शराब से हुई है. परिजनों के इस दावे के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वैसे पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया है, जिसकी रिपोर्ट का सभी को इंतजार है. इधर, उत्पाद अधीक्षक समेत वरीय पुलिस अधिकारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. एक शराब कारोबारी की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

इलाज के लिए पहुंचे थे सदर अस्पताल

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घोघराहा बैरिया के पूर्व सैनिक गौरी शंकर राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां गौरी शंकर राम की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजन शव को लेकर हरसिद्धि थाना गये, जहां से पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भतीजे राकेश कुमार ने बताया कि चाचा ने शराब पी थी. उनको पेट में दर्द हुआ. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. वहां उनकी मौत हो गयी.

परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही

इसबीच, हरसिद्धि थाना क्षेत्र में धवही गांव के 40 वर्षीय उमेश पटेल की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनकी भी मौत हो गयी. मृतक उमेश पटेल के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम में उमेश पटेल ने भी शराब पी थी. रात में अचानक उनकी उल्टी होने लगी. उन्होंने बताया कि आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा है. इलाज के लिए अहले सुबह तीन बजे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो गयी.

पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम

इन मामलों को लेकर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों ने संदेहास्पद मौत होने की बात बता रहे हैं. इस मामले की जांच के लिए एएसपी श्रीराज के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं, सदर एएसपी श्रीराज ने बताया कि मृतक उमेश पटेल के परिजन शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. संदिग्ध शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें