12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: रेड की भनक लगी तो थानेदार ने झाड़ी व टंकी में फेंके पैसे भरे बैग! पूर्णिया SP के लिए होती थी वसूली

Bihar News: पू्र्णिया एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास समेत दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की. एसपी थानेदार की मदद से वसूली कराते थे. इसका भी जब प्रमाण मिला तो थानदेार के मकान पर रेड मारा गया. इस दौरान चौंकाने वाला वाक्या हुआ...

Raid In Bihar: बिहार में फिर एकबार भ्रष्ट आइपीएस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. मंगलवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास समेत दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ. केवल 6 साल की नौकरी के दौरान ही आइपीएस दया शंकर अवैध वसूली के जरिये धनकुबेर हो गये. पूर्णिया में एक थानेदार को भी वसूली के लिए उन्होंने तैनात कर रखा था.

थानेदार से वसूली करवाते थे एसपी

जांच टीम जब घूसखोरी मामले की तह में गयी तो ये प्रमाण मिले कि एसपी दया शंकर ने रिश्वत का पैसा लेने के लिए थानेदार, गनर व रीडर को अलग-अलग जिम्मेदारी दे रखी थी. पूर्णिया सदर के थानेदार संजय कुमार सिंह भी एसवीयू के रडार पर चढ़े. पूर्णिया स्थित उनके किराये के मकान में छापेमारी की गयी. मंगलवार को छापेमारी के लिए एसवीयू की टीम वहां पहुंची तो खलबली मच गयी.

थानाध्यक्ष के किराये के मकान के पीछे झाड़ी से रुपये से भरा बैग मिला

सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के चूनापुर रोड में शांति नगर स्थित किराए के घर में भी निगरानी टीम ने छापेमारी की. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन चार पुलिसकर्मी थानाध्यक्ष के घर के पीछे गये, जहां झाड़ियों से एक भरा हुआ बोरा बरामद कर अंदर लाया. कुछ ने बताया कि घर की छत के एक खाली पानी टंकी को भी खंगाला गया, जहां से एक बैग बरामद की गयी है. अनुमान है कि बोरी और बैग रुपये से भरे थे.

Also Read: Bihar Raid: पूर्णिया के भ्रष्ट एसपी दया शंकर को जानें, 6 साल में ही करोड़ों की अवैध वसूली से बने धनकुबेर
सदर थानाध्यक्ष एसपी दयाशंकर के चेहते

सदर थानाध्यक्ष एसपी दयाशंकर के कितने चेहते थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सका है कि बीते तीन साल के दौरान सदर अनुमंडल के चार थानों में उसकी पोस्टिंग हुई. इनमें से तीन थाना शहरी क्षेत्र में पड़ता है. इसी साल मई के अंतिम सप्ताह में संजय सिंह सदर थाना के थानेदार बने थे. इससे पहले मुफस्सिल थाना, खजांची थाना और हाट थाना के थानाध्यक्ष रहे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें