Bihar: पूर्णिया एसपी दया शंकर के सरकारी आवास में छापेमारी, सदर थानाध्यक्ष के मकान व पुलिस लाइन में भी रेड

बिहार के पूर्णिया में तैनात एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास समेत तीन ठिकानों पर मंगलवार सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने छापेमारी की है. पूर्णिया एसपी के ऊपर आय से अधिक संपत्ति मामले में ये कार्रवाई की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 9:19 AM

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आयी है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने पूर्णिया के एसपी दशायंकर के ठिकानों पर छापेमारी की है. पूर्णिया में एसपी के सरकारी आवास समेत दो अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है. पुलिस लाइन में भी ईओयू की टीम पहुंची है और रेड मारा है. वहीं सदर थाना के थानाध्यक्ष के किराये के मकान में छापेमारी की गयी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में ये कार्रवाई की गयी है.

भ्रष्टाचार मामले पर बिहार में एक और अधिकारी के ऊपर गाज गिरी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्णिया के एसपी दया शंकर इस बार घिरे हैं. मंगलवार को निगरानी की विशेष टीम एसपी आवास पर पहुंची. छापेमारी टीम में बिहार मिलेट्री और बिहार सशस्त्र पुलिस के जवान भी शामिल हैं. विजलेंस की टीम ने अंदर जाकर छापेमारी की है.

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया में एसपी आवास के साथ-साथ पुलिस लाइन में भी रेड मारा गया है. पुलिस लाइन में एसपी के गोपनीय शाखा के कांस्टेबल सावन कुमार के सरकारी आवास में छापेमारी करने टीम पहुंची. वहीं पूर्णिया के सदर थाना के थानाध्यक्ष के किराये के मकान में भी विजलेंस की टीम ने रेड मारा है.

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अलावा आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी इस कार्रवाई में शामिल है. पूर्णिया एसपी के सरकारी आवास में एसयूवी की टीम तो पटना के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version