Loading election data...

पटना से टाटा का सफर हुआ अब और आसान, यात्रियों को जानिए कब से मिलने वाली एक और नई सुविधा..

Train News from Tata Nagar to Patna स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 22 कोच के साथ चलेगी. इसमें 8 स्लीपर कोच, थर्ड एसी 6, सेकेंड एसी दो और फस्ट एसी कोच और तीन कोच जनरल कोच होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2022 4:47 PM

Train News from Tata Nagar to Patna टाटा से पटना का 8 नंवबर से सफर अब और आसान होगा. रेलवे की ओर से इसकी तैयरी कर ली गई है.एक दो दिनों के अंदर इसकी आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी जायेगी.रेलवे की इस पहल के बाद पटना से टाटा और टाटा से पटना आने वाले यात्रियों को एक बड़ी सुविधा मिल जायेगी.

दरअसल, टाटा से धनबाद को चलने वाली ट्रेन स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का कोच अब एलएचबी में परिवर्तित होने वाला है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 13329/13330 धनबाद पटना धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस के कोच भी एलएचबी में परिवर्ति किया जायेगा. रेलवे ने इन दोनों गाड़ियों को जोड़कर चलाने का फैसला किया है. इन दोनों ट्रेनों के जुड़ने के बाद पटना से टाटा और टाटा से पटना का सफर करना आसान हो जायेगा.

स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस के टाटा से चलकर धनबाद पहुंचने पर इसको कुछ बोगी गंगा दामोदर एक्सप्रेस से जुड़कर पटना के लिए जायेगी. इसकी प्रकार के पटना से चलकर धनबाद पहुंचने पर गंगा दामोदर एक्प्रेस स्वर्ण रेखा एकसप्रेसे के नाम से टाटा के लिए निकल जायेगी.इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जायेगा. सूत्रों का कहना है कि 7 नवंबर को पटना रेलवे स्टेशन से चलकर यह ट्रेन 8 नवंबर को जमशेदपुर पहुंचेगी.

स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस दिन के 3.50 बजे जमशेदपुर से खुलेगी और रात के 11 बजे धनबाद पहुंचेगी. 11 बजे रात में यह ट्रेन धनबाद से चलकर अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी. इसी प्रकार पटना से यह ट्रेन रात में 11.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5.15 बजे धनबाद. वहां पर 10 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन टाटा नगर के लिए निकल जायेगी जो कि 11.20 बजे टाटा नगर स्टेशन पहुंचेगी.

रेलवे के नए आदेश के अनुसार स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 22 कोच के साथ चलेगी. इसमें 8 स्लीपर कोच, थर्ड एसी 6, सेकेंड एसी दो और फस्ट एसी कोच और तीन कोच जनरल कोच होंगे.

Next Article

Exit mobile version