20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की ये सिंगर राम मंदिर में करेंगी भजन की प्रस्तुति, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

Swati Mishra: बिहार के छपरा जिले के रहने वाली स्वाति मिश्रा एकबार फिर अयोध्या में अपनी प्रस्तुति देने वाली हैं. यह जानकारी स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा और धर्म जागरण मंच के अध्यक्ष धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित ने दिया है.

Swati Mishra: बिहार के छपरा जिले के रहने वाली स्वाति मिश्रा एकबार फिर अयोध्या में अपनी प्रस्तुति देने वाली हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान वार्षिकोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पहले दिन स्वाति मिश्रा चर्चित भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी की प्रस्तुति देंगी. यह जानकारी स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा और धर्म जागरण मंच के अध्यक्ष धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित ने दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के 1 साल पूरा होने पर 11 से 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी का किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री 11:00 बजे गर्भ गृह में श्री राम लाल का अभिषेक करेंगे. इसके बाद अंगद टीला पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे.

राम-राग सेवा कार्यक्रम का होगा आयोजन

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर में गर्भ गृह के निकट मंडप में तीन दिवसीय श्री राम-राग सेवा कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें देश भर के 170 से अधिक संत कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1:00 बजे सीएम योगी अंगद टोला समाज को संबोधन करने के बाद स्वाती मिश्रा का गायन और रामलीला का मंचन होगा. इस कार्यक्रम में सोनू निगम, शंकर महादेवन एवं मालिनी अवस्थी समेत कई मशहूर कलाकार का गायन भजन करेंगी.

Also Read: दोहरे नामांकन पर कार्रवाई, पटना में सरकारी स्कूलों से काटे गए 9 हजार से अधिक बच्चों के नाम

छपरा की रहने वाली हैं स्वाती मिश्रा

बता दें कि स्वाति मिश्रा मूल रूप से छपरा जिले के मुफस्सिल थाना के माला मेहिया गांव की रहने वाली है. जो मुंबई में रहकर अपना कैरियर बना रही है. राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गाना वायरल होने के बाद चर्चा में आई थी. स्वाति मिश्रा के गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राम मंदिर की शुभकामनाएं प्रेषित किया था. जिसके बाद स्वाति का गायन चर्चा का विषय बना था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें