Loading election data...

बिहार स्थानीय निकायों के 5547 प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कल, पहली बार मेयर का चुनाव हॉर्स ट्रेडिंग से बाहर

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को 5547 निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण दिलाया जायेगा. इसको लेकर सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को नोटिस का तामिला करा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2023 7:27 AM
an image

नगरपालिका चुनाव में निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण शुक्रवार को कराया जायेगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राज्य में पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर के पद को लेकर हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हुई. कहीं, होटल बुक करने की नौबत नहीं आयी और न ही वार्ड सदस्यों को लेकर कोई मेयर प्रत्याशी सैर -सपाटे पर निकला. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को 5547 निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण दिलाया जायेगा. इसको लेकर सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को नोटिस का तामिला करा दिया गया है.

5547 प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण

शपथ ग्रहण करनेवाले प्रतिनिधियों में 224 मुख्य पार्षद, 224 उपमुख्य पार्षद और 5099 वार्ड पार्षद शामिल हैं. जिन निकायों के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया जायेगा, उसमें 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद और 137 नगर पंचायत शामिल हैं. आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नगर निगम के पार्षद, उपमुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद का शपथ ग्रहण जिला पदाधिकारी अपने जिले में करायेंगे.

नगर पंचायत में वरीय उपसमाहर्ता दिलाएंगे शपथ 

इसी प्रकार से नगर परिषद के मामले में जिला पदाधिकारी द्वारा उपसचिव स्तर के पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों, उपमुख्य पार्षदों और मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जायेगा. नगर पंचायत के मामले में शपथ ग्रहण जिला में पदस्थापित वरीय उपसमाहर्ता या उससे ऊपर के पदाधिकारियों द्वारा कराया जायेगा.

पटना में डीएम दिलाएंगे शपथ 

पटना नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों को 13 जनवरी को हिंदी भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह शपथ दिलायेंगे. सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण करने के लिए आनेवाले नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी निर्वाचन प्रमाणपत्र व फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से आनेवालों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.

कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर में धारा 144 लागू रहेगी

बैठक में उपस्थित होने के दौरान किसी प्रकार का शस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, कैमरा लाने पर रोक है. शपथग्रहण स्थल परिसर में वाहन नहीं लाना है. शपथग्रहण के समय किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो और आयोग के सभी आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.

Also Read: पटना में छह लेन के रिंग रोड का निर्माण शुरू, जमीन अधिग्रहण तेज, 2025 तक पूरा होने की है संभावना
सहयोग के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

शपथग्रहण को लेकर डीएम के सहयोग के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, वरीय डिप्टी कलक्टर कुमारिल सत्यानंदन, उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार राय के अलावा लिपिक पवन कुमार व अभिषेक कुमार, कार्यालय परिचारी संजीव कुमार व रवि प्रकाश तिवारी हैं.

शपथपत्र आयोग की वेबसाइट पर होगी अपलोड 

डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों की पहचान के लिए पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करना है. उपस्थिति व प्रथम बैठक की कार्यवाही पंजी तैयार करानी है. शपथग्रहण संपन्न होने के बाद उप निर्वाचन पदाधिकारी शपथपत्र को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करायेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था का इंतजाम ट्रैफिक एसपी को करना है.

https://www.youtube.com/watch?v=D1cAUIfr96Y

Exit mobile version