13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डूब रहा है तैरनेवाला समाज, बेगूसराय, मोतिहारी और मधेपुरा में डूबे आधा दर्जन बच्चे

शुक्रवार को ही मोतिहारी, बेगूसराय और मधेपुरा जिले से बच्चों के डूबने से हुई मौत की खबरें आ रही है. बेगूसराय के दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गयी दो किशोरियों के डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है. यहां एक अन्य किशोरी को डूबने से बचा लिया गया.

पटना. बिहार में तैरनेवाला समाज आज डूब रहा है. बाढ़ग्रस्त इलाके में अमूमन डूबने की घटनाएं पहले कम होती थी, लेकिन अब यहां डूबने की सूचना आये दिन आती रहती है. शुक्रवार को ही मोतिहारी, बेगूसराय और मधेपुरा जिले से बच्चों के डूबने से हुई मौत की खबरें आ रही है. बेगूसराय के दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गयी दो किशोरियों के डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है. यहां एक अन्य किशोरी को डूबने से बचा लिया गया. किशोरियों के नदी में डूब जाने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी और सैकड़ों लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. नदी में डूबी दोनों किशोरियों को निकालने के लिए प्रशासन की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रयासरत है. पुलिस प्रशासन की टीम के अलावे सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमे हुए हैं. समाचार प्रेषण तक बूढ़ी गंडक नदी में लापता दोनों किशोरियों की खोजबीन जारी थी.

सहरसा जिले की रहनेवाली है एक किशोरी

मिली जानकारी के अनुसार, बूढ़ी गंडक नदी में डूबने वाली किशोरियों की पहचान सहरसा जिले के मुरली बसंतपुर गांव निवासी दिलीप कुमार की 15 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी के रूप में की गयी, जो मोहनपुर गांव के रघुनंदन राय की नतिनी बतायी गयी है. वहीं दूसरी किशोरी मोहनपुर गांव के वार्ड एक निवासी दिलीप राय की 17 वर्षीया पुत्री अंजुला कुमारी बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, मुखिया उमा कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया टिंकू राय, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, समाजसेवी राम गुलजार महतो, अजय सहनी, पंकज कुमार आदि ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर कैम्प कर रहे है.

स्नान के लिए तीन किशोरियां एक साथ पहुंची थी

घटना के संबंघ में बताया जाता है कि नदी में स्नान के लिए तीन किशोरियां एक साथ पहुंची थी. स्नान के लिए नदी में प्रवेश करते ही तीनों किशोरियां डूबने लगीं. इसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गयी. इसी क्रम में नदी के घाट पर मौजूद मोहनपुर गांव के रामस्वरूप राय के पुत्र सूरज कुमार के प्रयास से एक किशोरी को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस किशोरी की पहचान खगड़िया जिले के महेशखूंट बदिया निवासी संजय कुमार की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गयी, जो अपने ननिहाल मोहनपुर गांव आयी हुई है. इस किशोरी को बचाने में सूरज कुमार भी बेहोश हो गया, जिसका इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में करवाया जा रहा है.

तिवावे नदी में डूबने से बालक की मौत

इधर, मोतिहारी से आयी सूचना के अनुसार गोविंदगंज के तिलावे नदी में डूबने से विनय मुखिया के पुत्र अभिनन्दन कुमार (5) वर्ष की मौत हो गयी. बालक तिलावे नदी की छठ घाट पर खेल रहा था. इसी दौरान पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल लाया. जहां उसकी मौत हो गयी थी. थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने आवेदन मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही. मुखिया ज्योति कुमारी ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग की है. सीओ पवन कुमार ने कहा कि रिपोर्ट जिला मुख्यालय में भेजी जायेगी.

मधेपुरा में अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत

मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सपरदह व औराय पंचायत में शुक्रवार को डूबने से तीन बच्चे की मौत हो गयी. औराय पंचायत के लाली टोला वार्ड दो में दो बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. वहीं सपरदह पंचायत के वार्ड छह में एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सीओ किशुन दयाल राय व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दी. सीओ व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. कागजी प्रक्रिया पूरी कर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. लोगों ने बताया कि औराय पंचायत के लाली टोला वार्ड दो निवासी दयानंद शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र महादेव कुमार व पिंकू शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार बहियार में बकरी चरा रहा था. इसी दौरान पोखर के महार पर बकरी को हटाने के क्रम में फिसल गया, जिससे गहरे पानी में चला गया. उसका साथी अमृत उसे बचाने के लिए गया वह भी फिसल गया. साथ में बकरी चरा रहे अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. ग्रामीणों ने जबतक दोनों बच्चे को बाहर निकाला, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

बकरी चराने पोखर किनारे गया हुआ था आयुष कुमार

दूसरी तरफ सपरदह पंचायत के वार्ड छह निवासी प्रकाश यादव के लगभग 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार बकरी को चराने पोखर किनारे गया हुआ था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. सीओ किशुन दयाल राय ने बताया कि घटना में डूबे तीनों बच्चों के परिजनों को आपदा के तहत चार-चार लाख रुपये की राशि दी जायेगी. तालाब में बच्चों का खेलना या नहाना आम बात है, लेकिन पुरैनी के औराय से एक ऐसी दुखद खबर सामने आयी. शायद अब लोग अपने बच्चों को तालाब में नहाने या खेलने की अनुमति न दें. साथ ही खेत खलिहान में भी अकेले न छोड़ें. डूबने वाला एक बच्चा महादेव कुमार तो अपने सूरदास पिता का लाठी ही नहीं, पांव व आंख भी था. वह अपने पिता की लाठी पकड़ता और प्रतिदिन भिक्षाटन कर अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें