Loading election data...

पटना में फिर मिले स्वाइन फ्लू और कोरोना के मरीज, 2 कोविड पॉजिटिव तो 3 मिले H1N1 से संक्रमित

बिहार में स्वाइन फ्लू और कोरोना के मरीज फिर से मिले हैं. पटना में कोरोना के दो और स्वाइन फ्लू के तीन संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले पटना में स्वाइन फ्लू और इंफ्लुएंजा के दो मरीज मिले थे. वहीं स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 8:42 AM

बिहार में स्वाइन फ्लू और कोरोना के मरीज फिर एकबार मिले हैं. देश के कई अन्य राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट के दस्तक देने के बाद अब पटना का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट है. मंगलवार को पटना में कोरोना के दो और मरीज मिले हैं जबकि स्वाइन फ्लू (एच1एन1) के तीन मरीज और पाए गए. संक्रमितों में एक किशोरी, एक युवक और एक अधेड़ शामिल है.

नौ सैंपल में तीन मिले संक्रमित

पटना के अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में मंगलवार को जांच में स्वाइन फ्लू (एच1एन1) के तीन मरीज पाये गये. इनमें संपतचक की 11 वर्षीया लड़की, पटना के 29 वर्षीय युवक और 48 वर्ष का अधेड़ शामिल हैं. संस्थान के निदेशक डॉ कृष्णा पांडे ने बताया कि जांच के लिए सोमवार को नौ सैंपल आये थे, जिनमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को तीन सैंपल संस्थान में जांच के लिए आये, जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी.

Also Read: बिहार: सम्राट चौधरी से कैसे तालमेल बैठाएंगे उपेंद्र कुशवाहा? BJP के फैसले और आगे की रणनीति पर खुलकर बोले…
इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीजों के लिए फ्लू क्लिनिक

इधर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फ्लू क्लिनिक शुरू किया गया है, जहां एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस व स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीजो का इलाज होगा. अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन और उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन के एमसीएच भवन में संदिग्ध और पीड़ित मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था है. अस्पताल के ओपीडी से स्क्रीनिंग कर ऐसे मरीजो को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फ्लू क्लिनिक में भेजा जायेगा, जहां सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा. वहीं, एनएमसीएच में कोरोना के मरीजों के लिए 40 बेड रिजर्व किये गये हैं.

अस्पतालों में अब बिना मास्क नहीं होगा इलाज

कोरोना को लेकर अस्पतालों में मरीजों व परिजनों को मास्क पहनना होगा. कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. नये निर्देश के मुताबिक पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स, गार्डिनर रोड, एलएनजेपी हड्डी अस्पताल सहित सभी पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पतालों में यह नियम को पालन करना होगा.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर इसे सख्ती से लागू किया जायेगा.इसके तहत अब बिना मास्क अस्पतालों में आने पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा.इसको लेकर स्वास्थ्य महकमे ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिये हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version