बिहार में स्वाइन फ्लू और इन्फलुएंजा के मरीज मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है. फिर से पटना में दो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिनमें एक मरीज स्वाइन फ्लू (एच1एन1) और एक मरीज एच3एन2 इन्फलुएंजा संक्रमण से ग्रसित है. दोनों के जांच सैंपल आने के बाद पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना के मामले भी बिहार में आ रहे हैं. इस समय संक्रमण की रफ्तार धीमी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
पटना के अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ में सोमवार को चार सैंपलों की जांच करवाई गयी. इन संदिग्ध मरीजों की जब जांच रिपोर्ट आई तो इनमें दो मरीज संक्रमित पाए गए. शहर के एक 21 वर्षीय युवक स्वाइन फ्लू (एच1एन1) और एक 24 वर्षीया महिला एच3एन2 इन्फलुएंजा पॉजिटिव पायी गयी है. यह महिला संपतचक की रहने वाली है.
Also Read: PHOTOS: चैती छठ 2023 संपन्न, पटना की सड़कों से लेकर घाट तक की देखें खास तस्वीरें..
संस्थान के निदेशक डॉ कृष्णा पांडे ने बताया कि जांच के लिए चार सैंपल में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इधर राहत की बात रही कि पटना में सोमवार को कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोविड से जुड़ी तैयारी की समीक्षा भी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ कोविड की तैयारी की समीक्षा की.
गौरतलब है कि बिहार में तीन संक्रमणों ने दस्तक एकसाथ दी है. कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. फिलहाल हालात गंभीर नहीं हैं लेकिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.पिछले दिनों पटना में जब 400 से अधिक सैंपलों की जांच की गयी तो पांच मरीज कोरोना से संक्रमित मिले. इससे पहले भी कोविड मरीज हाल में मिल चुके हैं. ये मरीज पटना के अस्पतालों में जांच कराए और संक्रमित पाए गए. सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर डॉक्टर ने बताई जो राहत देने वाली खबर है.