Bihar Niyojit Teacher Exam: बिहार के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में राज्य के प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाये जाने वाले सभी विषय रहेंगे. इस सक्षमता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. खास बात यह होगी कि सक्षमता परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.
परीक्षा पास होने पर मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा
अधिसूचित गाइडलाइन के मुताबिक बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम चार के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा आयोजित की जानी है. अगर नियोजित शिक्षक यह परीक्षा पास कर लेते हैं तो वह राज्यकर्मी के समान विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे.
पूछे जाएंगे 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
विभाग ने साफ कर दिया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित पहले और दूसरे चरण के लिए पाठ्यक्रम ही इसका पाठ्यक्रम होगा. प्रश्नपत्र पैटर्न भी सुनिश्चित किया गया है. सक्षमता परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. अध्यापक की श्रेणी कक्षा एक से पांच, कक्षा छह से आठ, नौ-दसवीं और 11 -12 वीं निर्धारित की गयी हैं. सक्षमता परीक्षा कम्प्यूटर के माध्यम से ऑन लाइन ली जायेगी. परीक्षा की अवधि ढाई घंटा की होगी.
इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न
कक्षा एक से पंच तक के शिक्षकों के लिए पूछे जाने वाले 150 प्रश्न में से भाग-1 (भाषा) से 30, भाग-2 (सामान्य अध्ययन) से 40 और भाग-3 (सामान्य विषय) से 80 प्रश्न होंगे. वहीं कक्षा छह से आठ, कक्षा नौ से दस व 11वीं से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए भाग- 1 (भाषा) से 30, भाग-2 (सामान्य अध्ययन) से 40 और भाग-3 (संबंधित विषय) से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे
क्या होगा उत्तीर्णांक प्रतिशत
-
सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 40 प्रतिशत
-
पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए 36.5 प्रतिशत
-
पिछड़ा वर्ग एनेक्श्चर-1 के लिए 34 प्रतिशत
-
एसटी व एसटी के लिए 32 प्रतिशत
-
दिव्यांग के लिए 32 प्रतिशत
-
महिला के लिए 32 प्रतिशत
Also Read: केके पाठक की वापसी से पहले नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, तीन लाख से ज्यादा टीचर को होगा फायदा
बिहार बोर्ड के पोर्टल पर करना होगा आवेदन
शिक्षक अभ्यर्थी की तरफ से सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र बिहार बोर्ड के पोर्टल पर ऑन लाइन भरे जायेंगे. वैसे शिक्षक अभ्यर्थी , जिन्हें सक्षमता परीक्षा देनी है, उन्हें आनलाइन परीक्षा के लिए कम्प्यूटर पर आवश्यक प्रैक्टिस करने की सलाह दी जाती है. यह प्रैक्टिस नजीदीकी विद्यालय के आइसीटी लैब में संध्या पांच बजे के बाद या अध्यापक शिक्षण संस्था में जाकर की जा सकती है. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्णता के पश्चात सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का विद्यालय आवंटन के पहले काउंसलिंग होगी. इसमें प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी.
Also Read: बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से, जानें कब कैसे से करना होगा आवेदन