17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में हथियारों के बड़े सिंडीकेट का पर्दाफाश, ऐसे होती थी ऑनलाइन खरीद-फरोख्त

एसएसबी 51वीं बटालियन को ऑटोमैटिक पिस्टल व सौ राउंड से अधिक गोली खरीद-बिक्री करने के लिए कुछ लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी. इसके बाद एसएसबी व जिला पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मेहसौल चौक खिलाफत बाग स्थित टेंट हाउस के समीप से तुफैल अहमद और विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस व एसएसबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में जिले में संचालित हो रहे हथियार तस्करी के बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है. हथियार सप्लायर के रूप में जिला पुलिस के ब्लैक लिस्ट में पूर्व से शामिल तुफैल अहमद को उसके शागिर्द विक्रम कुमार के साथ हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, छह कारतूस व दो मैगजीन बरामद किया है.

आपराधिक वारदतों में कमी आने की संभावना

गिरफ्तार तुफैल अहमद शहर के मेहसौल चौक खिलाफत बाग का रहने वाला है. वहीं उसका सहयोगी विक्रम कुमार सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर का निवासी है. वर्तमान में मेहसौल चौक के समीप किराये पर कमरा लेकर रहा था. पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिलने के बाद अब जिले में आपराधिक वारदतों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है.

दोनों के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद

जिला मुख्यालय अंतर्गत सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि एसएसबी 51वीं बटालियन को शहर के मेहसौल चौक के समीप 10-15 ऑटोमैटिक पिस्टल व सौ राउंड से अधिक गोली खरीद-बिक्री करने के लिए कुछ लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी. इसके बाद एसएसबी के कमांडेंट ने इसकी सूचना जिला पुलिस को दी. एसएसबी की सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर एसएसबी के साथ मिलकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसएसबी व जिला पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मेहसौल चौक खिलाफत बाग स्थित टेंट हाउस के समीप से तुफैल अहमद और विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के कमर से एक-एक नई देसी पिस्टल, कारतूस और खाली मैगजीन बरामद किया गया.

गुगल पे व पेटियम के माध्यम से ऑनलाइन होता था हथियार का भुगतान

सदर डीएसपी ने बताया है कि दोनों बदमाश के बैंक अकाउंट की जांच करने पर सामने आया है कि हथियार सप्लायर ऑनलाइन पेटियम व गुगल पे के माध्यम से भुगतान करता था. हथियार किन लोगों के माध्यम से सीतामढ़ी आता है और किन लोगों के हाथों बेचा जाता. पुलिस ने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है. पुलिस जल्द सभी लोगों पर कार्रवाई करेगी. सदर डीएसपी ने बताया है कि हथियार तस्करी में संलिप्त रैकेट का खुलासा कर लिया गया है. इसमें अंतर जिला के लोग संलिप्त हैं.

मुंगेर से सीतामढ़ी में होती है हथियार की सप्लाई

सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि सीतामढ़ी में मुंगेर से हथियार का सप्लाई किया जाता है, जो मुजफ्फरपुर से सोनबरसा के रास्ते सीतामढ़ी आता है. जहां से बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराया जाता है. डीएसपी ने बताया कि हथियार सप्लायर मुंगेर से बीस हजार रुपए में खरीद कर सीतामढ़ी में पैंतीस से चालीस हजार तक बेचा जाता है.

Also Read: पीएम मोदी बिहार को देंगे 1005 करोड़ की सौगात, बदलेगी इन 12 स्टेशनों की सूरत, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

दोगुने दाम में बेचता था हथियार

पुलिस को पूछताछ में इस सिंडीकेट से कई लोगों के जुड़े होने की जानकारी मिली है. वहीं पूछताछ के दौरान पुलिस को तुफ़ैल ने बताया कि मुंगेर से एक पिस्टल 20 हजार रुपये में खरीदी जाती थी. जिसके बाद इसे सीतामढ़ी में लोगों को 35 से 40 हजार रुपये तक में बेचा जाता था. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम भी बनाई है. जो अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

तुफ़ैल अहमद पहले भी जा चुका है जेल

एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि तुफ़ैल अहमद पर कई मामलों में केस दर्ज है. वह पहले भी हथियारों की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. तुफ़ैल को एसेसबी ने भी हथियार के साथ पकड़ा था और जेल भेजा था.तुफ़ैल साल 2000 में पहली बार जेल गया था. इसके बाद उसने अपराध की दुनिया में अपनी एक पहचान बना ली. उसके खिलाफ नेपाल में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Also Read: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के 140 से अधिक कॉलेजों के भुगतान पर रोक, योग्य कॉलेज भी सूची से बाहर, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें