Loading election data...

बिहार: लड़की के हाथों में सरे राह I LOVE YOU कहकर रख दिया ताजमहल, जानें क्या मिली इजहार ए मोहब्बत की सजा

गोपालगंज में एक प्रेमी को इजहार ए मोहब्बत महंगा पड़ गया. प्रेमी ने जैसे ही शीशे का ताजमहल लड़की के हाथों पर रखकर अपने मोहब्बत का इजहार किया, वैसे ही उसपर लात-घूंसों की बरसात हो गयी. मामला गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 12:12 PM

गोपालगंज. गोपालगंज में एक प्रेमी को इजहार ए मोहब्बत महंगा पड़ गया. प्रेमी ने जैसे ही शीशे का ताजमहल लड़की के हाथों पर रखकर अपने मोहब्बत का इजहार किया, वैसे ही उसपर लात-घूंसों की बरसात हो गयी. मामला गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही थी छात्रा

गांव की एक नाबालिग छात्रा बुधवार की दोपहर स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में सुनसान इलाका देख प्रेमी ने छात्रा के हाथ में शीशे का बना ताजमहल रख दिया और अपने प्यार का इजहार करने लगा. छात्रा ने बताया कि उसके विरोध करने पर युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा. किसी तरह से युवक के पास से शोर मचाते हुए दौड़ कर भागी. छात्रा की आवाज सुनते ही बाजार में मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और चारों तरफ से घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया.

लोगों ने की पिटाई

बीच रास्ते में अचानक हुए इस व्यवहार से छात्रा डर गयी. उसके विरोध किये जाने के बाद प्रेमी ने छेड़खानी शुरू कर दी. तंग आकर छात्रा जोर-जोर से शोर मचाने लगी. लड़की की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गये और मनचले प्रेमी को पकड़ लिया और उसके बाद तो उसकी शामत आ गयी. लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी. इस बीच लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. मनचले प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस उसे अपने साथ थाना ले गयी.

पुलिस से की गई शिकायत

सूचना पर फुलवरिया थाने के सहायक अवर निरीक्षक कपिल देव प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के कब्जे से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना लेकर आये. गिरफ्तार युवक की पहचान फुलवरिया थाने के पैकौली नारायण गांव के निवासी कन्हैया प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है. वहीं इस घटना को लेकर छात्रा की मां ने आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को एक लिखित शिकायत सौंपी है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version