बिहार दिवस पर तलत अजीज और जावेद अली की जादुई आवाज से बंधेगा समां, गोलघर परिसर में दिखाया जायेगा लेजर शो
बिहार दिवस के मौके पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से ऐतिहासिक गोलघर और पटना सिटी स्थित मंगल तालाब परिसर में पर्यटक लेजर शो दिखाया जायेगा. तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 22 मार्च को बालीवुड के जाने -माने गायक जावेद अली अपनी प्रस्तुति देंगे.
पटना. देश के जाने-माने गजल गायक और संगीतज्ञ तलत अजीज बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 23 मार्च को एसके मेमोरियल हाल में इन कलाकारों की जादुई आवाज सुनने को मिलेगी. उनके अलावा इस दिन प्रतिभाशाली कलाकार मैथिली ठाकुर भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी.
22 मार्च को जावेद अली की प्रस्तुति
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 22 मार्च को बालीवुड के जाने -माने गायक जावेद अली और आइपीएस अफसर आलोक राज अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा समारोह के तीसरे दिन 24 मार्च को इंडियन आइडल विजेता सलमान अली और दीपाली सहायक कार्यक्रम प्रस्तुति करेंगी. इन सभी कलाकारों ने कार्यक्रम में आने के लिए सहमति दे दी है. इसके अलावा कई अन्य कलाकारों के शिरकत करने का अनुमान है.
शिक्षा विभाग इस आयोजन की नोडल एजेंसी
इधर बिहार दिवस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर कार्यक्रम की तैयारियां कर रहा है. शिक्षा विभाग इस आयोजन की नोडल एजेंसी है. इस बार बिहार दिवस के कार्यक्रम राज्यव्यापी होंगे. निजी और सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम होने हैं. साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय पर बिहार दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां की जा रही हैं. इस वर्ष की बिहार थीम सात निश्चय भाग दो: ‘युवा शक्ति बिहार’ की प्रगति रखी गयी है.
गोलघर और मंगल तालाब परिसर में 22 से 24 तक दिखाया जायेगा लेजर शो
बिहार दिवस के मौके पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से ऐतिहासिक गोलघर और पटना सिटी स्थित मंगल तालाब परिसर में पर्यटक लेजर शो दिखाया जायेगा. पर्यटन निगम के प्रबंधक सुमन कुमार ने बताया कि पटना के अलावा बोधगया, वैशाली और राजगीर में लेजर शो 22 से 24 मार्च तक प्रदर्शित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस बार की थीम युवा शक्ति, बिहार की प्रगति है. उसी के साथ राज्य के पर्यटन और ऐतिहासिक धरोहरों पर भी आधारित होगा. यह शो लगभग 40 मिनट का होगा.
Also Read: बिहार दिवस को यादगार बनाने की चल रही तैयारी, फिल्म और थिएटर फेस्टिवल सहित होंगे कई आयोजन
शाम छह बजे से 9 बजे तक लेजर शो
सुमन ने बताया कि लेजर शो 22 से 24 मार्च तक हर दिन शाम छह बजे से 9 बजे तक प्रदर्शित किया जायेगा. इसके लिए शो स्थल पर 65 इंच का एचडी टीवी लगाया जायेगा. साथ ही पर्यटकों के बैठने के लिए 100 राउंड टेबल, 100 गार्डन छाता और एक हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है.