14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tanishq Loot: बंगाल से बिहार लाए जाएंगे लूटकांड के मास्टर माइंड, प्रोडक्शन वारंट जारी

Tanishq Loot: बिहार के आरा में हुए तनिष्क लूटकांड में अब नया मोड़ सामने आया है. बिहार पुलिस पश्चिम बंगाल के जेल में बंद इस केस के मास्टर माइंड को बिहार लाने की तैयारी में है. इसको लेकर अब प्रोडक्शन वारंट जारी की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

Ara Tanishq Loot Case: बिहार के आरा में हुए तनिष्क शोरूम लूटकांड में गुरुवार को कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के जेल में बंद दो कुख्यात अपराधियों चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और शेरू सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है. भोजपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट के जरिए दोनों को बिहार लाने की तैयारी में है. केस के आइओ सह थानाध्यक्ष देवराज राय ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ जारी हुए प्रोडक्शन वारंट की जानकारी दी है.

वैशाली और बक्सर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

थानाध्यक्ष देवराज राय ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरा जेल की तरफ से पश्चिम बंगाल के पुरूलिया कारा को प्रोडक्शन वारंट भेजा जाएगा. आरा कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को रिमांड किया जाएगा. बुधवार को इस मामले के आइओ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. बता दें, दोनों आरोपी मूल रूप से वैशाली और बक्सर जिले के रहने वाले हैं.

बयान में सामने आया शेरू का नाम

पुलिस के अनुसार, मामले में पकड़े गए सारण के कुणाल एवं विशाल गुप्ता के स्वीकारोक्ति बयान में मास्टर माइंड के रूप में जेल में बंद चंदन और लाइनर और प्रश्रय देने के आरोप में गिरफ्तार बोजपुर के विशाल और सूरज के स्वीकारोक्ति बयान में शेरू का नाम सामने आया है. पुलिस डायरी के आधार पर पर्याप्त साक्ष्य इकट्ठा कर दोनों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.

चुनमुन झा के साथी की तलाश

बीते दिनों पुलिस ने इस केस में कार्रवाई करते हुए अररिया में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात चुनमुन झा का एनकाउंटर किया था. अब पुलिस को चुनमुन झा के एक अन्य साथी की तलाश है. आरा के अलावा पूर्णिया लूट कांड में भी वह आरोपी है. बता दें, बीते 10 मार्च को आरा के टाउन थानाक्षेत्र के शीश महल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में कुछ बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब 10 करोड़ की लूटपाट की थी. अभी तक इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की है. जबकि, एक अपराधी चुनमुन झा एनकाउंटर में मारा जा चुका है.

ALSO READ: वाह डॉक्टर साहब! महिला मरीज को लिख दी पुरुष प्राइवेट पार्ट की जांच, हो गया हंगामा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel