तरनजोत सिंह बने नालंदा के नये नगर आयुक्त, अंशुल सचिवालय में बने संयुक्त सचिव

बिहार के प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. बिहार सरकार ने नालंदा के नगर आयुक्त का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2021 6:13 PM

पटना. बिहार के प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. बिहार सरकार ने नालंदा के नगर आयुक्त का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है.

नालंदा के नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल का तबादला करते हुए, उन्हें संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद पर तैनात किया गया है. अब वो सचिवालय में अपना योगदान देंगे.

2016 बैच के आईएएस अधिकारी अंशुल अग्रवाल की जगह अब 2017 बैच के आईएएस अधिकारी तरनजीत सिंह लेंगे. तरनजीत सिंह फिलहाल सीतामढ़ी डीडीसी के पद पर तैनात थे.

विभागीय सूत्रों के अनुसार यह सामान्य प्रक्रिया के तहत तबादला हुआ है. दोनों अधिकारियों के इसी सप्ताह पदभार ग्रहण कर लेने की संभावना है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version