Loading election data...

टाटा में बोनस बिहार में जश्नः कमिंस में कर्मचारियों को अधिकतम 1,14,454, न्यूनतम 37,478 मिलेंगे

tata cummins Bonus जमशेदपुर प्लांट के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ कमिंस के अन्य प्लांट के कर्मचारी व अधिकारियों को 5000 का गफ्टि कूपन दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2022 7:57 PM

Jamshedpur Bonus News. टाटा कमिंस (tata cummins Bonus) में शनिवार की रात प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. तय फॉर्मूले के तहत 18.5 प्रतिशत बोनस की घोषणा की गयी. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 1,14,454 और न्यूनतम 37,478 रुपये मिलेंगे. औसत बोनस 77,591 रुपये मिलेंगे. बोनस की घोषणा होने के साथ बिहार में जश्न मनने लगा है. बताते चलें बिहार की बड़ी आबादी जमशेदपुर में रहती है. उनका अभी भी बिहार से रिश्ता बना हुआ है. यही कारण है कि जमशेदपुर में होने वाले बोनस का इंतजार बिहार के लोगों को जमशेदपुर के लोगों से ज्यादा रहती है.

टाटा कमिंस कंपनी के 792 कर्मचारियों के बीच 6.13 करोड़ रुपये बंटेंगे. समझौते पर प्रबंधन से प्लांट हेड रामफल नेहरा, एचआर हेड मनीष जैन, ‍‍‍भिखम सिंह, अमित ठाकुर, एम सुरेश सोना सुंदरम, अरुण प्रकाश जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती, महामंत्री सुमित सहित अन्य ने हस्ताक्षर किये. टाटा कमिंस में अगले तीन वर्षों के लिए बोनस का नया फॉर्मूला बना है. कमिंस में अब प्रोडक्शन में नौ, मुनाफे में आठ जबकि बिफोर इन सर्विस में तीन प्रतिशत का फॉर्मूला बनाने पर सहमति बनी है. टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती ने कहा कि समय पर बोनस हुआ है. इसके लिए कंपनी प्रबंधन की भूमिका सराहनीय रही. कर्मचारियों के वश्विास व सहयोग से ही ऐसा बोनस हो पाया है.

2021-22 में 1,29,343 इंजन बनाने का लक्ष्य

पिछले वत्तिीय वर्ष (2021-22) में कंपनी ने अपना एओपी (एनुअल ऑपरेटिंग प्लांट) यानी इंजन बनाने का लक्ष्य 1,29,343 रखा था जो 1,27,000 पहुंचा. बीते साल का लाभ का लक्ष्य 262 करोड़ था, जिसका 95 प्रतिशत हासिल हुआ. बीआइएस का टार्गेट 550 रखा गया था जिसमें आधा प्राप्त हुआ है. इस बार 2022-23 में एनुअल ऑपरेटिंग प्लान (उत्पादन लक्ष्य) 1,61,064 रखा गया है वहीं 477 करोड़ लाभ का लक्ष्य रखा गया है.

कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलेगा 5000 का गफ्टि कूपन

टाटा कमिंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वथ राम ने बेहतर उत्पादन होने पर कर्मचारियों को पुरस्कार के रूप में 5000 का गफ्टि कूपन देने की घोषणा की है. यह कूपन जमशेदपुर प्लांट के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ कमिंस के अन्य प्लांट के कर्मचारी व अधिकारियों को दिया जायेगा. टाटा कमिंस में इंजन का नर्मिाण होता है. टाटा कमिंस में नर्मिति इंजन का प्रमुख ग्राहक टाटा मोटर्स ही है. कमिंस में बने इंजन टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट, लखनऊ अन्य संयंत्रों में भेजे जाते हैं. इसके अलावा टाटा कमिंस अपने इंजन को विदेशों में भी सप्लाई करती है.

Next Article

Exit mobile version