Railways: भागलपुर के रास्ते टाटानगर के लिए चलने वाली एक्सप्रेस का उद्घाटन आज, जानें Train Time Table

IRCTC: यह ट्रेन भागलपुर के रास्ते टाटानगर को जाने वाली पहली ट्रेन है. पहले टाटा के लिए भागलपुर के रास्ते कोई भी ट्रेन नहीं चली है. इस ट्रेन के चलने से टाट जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2022 5:05 AM

भागलपुर: भागलपुर के रास्ते शनिवार को गोड्डा-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस उद्घाटन ट्रेन बनकर चलेगी. ट्रेन परिचालन के उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उद्घाटन कार्यक्रम गोड्डा में होगा. गोड्डा सांसद डा निशिकांत दूबे इसे हरी झंडी दिखाकर गोड्डा से रवाना करेंगे. उद्घाटन के दिन ट्रेन संख्या 03410 गोड्डा-टाटानगर ट्रेन चलेगी. ट्रेन गोड्डा से दोपहर 1.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.00 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, यह साप्ताहिक ट्रेन संख्या 18185-18186 गोड्डा-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस चलेगी. गोड्डा से हर मंगलवार दोपहर 12.40 बजे और हर सोमवार दिन में 1.40 बजे टाटा से प्रस्थान करेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेन पोरैयाहाट, हंसडीहा, मांदारहिल, बाराहाट, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, कियूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, धनबाद पहुंचेगी. वहां से रात 1.20 बजे प्रस्थान करेगी. यहां से बोकारो व मुरी होते हुए सुबह 6.45 बजे टाटा पहुंचेगी. ट्रेन टाटानगर से दोपहर 1.40 बजे रवाना होगी और गोड्डा सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी.

22 डिब्बे की होगी ट्रेन, एसी कोच भी रहेगा

इस ट्रेन में एसी सेकंड क्लास के दो, एसी थर्ड क्लास 3, स्लीपर कोच 12, सामान्य कोच 3 सहित कुल 22 कोच रहेंगे. इस ट्रेन का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जायेगा.

भागलपुर होकर टाटानगर जाने वाली होगी पहली ट्रेन

यह ट्रेन भागलपुर के रास्ते टाटानगर को जाने वाली पहली ट्रेन है. पहले टाटा के लिए भागलपुर के रास्ते कोई भी ट्रेन नहीं चली है. इस ट्रेन के चलने से टाट जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.

सुरक्षा के होंगे व्यापक इंतजाम

इस ट्रेन के उद्घाटन को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि गोड्डा स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. ट्रेन के कुशल परिचालन को लेकर गोड्डा से किऊल तक के सफर में 6 जवानों की आरपीएफ टीम को तैनात किया गया है. जिसमें एक अधिकारी भी हैं. जो गोड्डा से ट्रेन खुलने के बाद किऊल तक ट्रेन को स्काउट करेंगे.

Next Article

Exit mobile version