बिहार में सातवें चरण का शिक्षक नियोजन छठे चरण के बाद, जानें अतिथि शिक्षकों पर क्या बोले शिक्षामंत्री
शिक्षा विभाग के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों को नियमित शिक्षक नियोजन में भाग लेना चाहिए. उनके चयन के लिए मैं शुभकामना देता हूं. अभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए छठे चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया चल रही है.
पटना. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक बार फिर दोहराया है कि छठे चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सातवां चरण शुरू किया जायेगा. मंगलवार को शिक्षा विभाग के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों को नियमित शिक्षक नियोजन में भाग लेना चाहिए. उनके चयन के लिए मैं शुभकामना देता हूं. उल्लेखनीय है कि अभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए छठे चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया चल रही है.
शिक्षकों के देय वेतन में 15 फीसदी का इजाफा
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के नियोजित शिक्षकों की भांति ही राज्य के गैर सरकारी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के देय वेतन में 15 फीसदी का इजाफा करने का निर्णय लिया है. यह वेतन उन्हें एक अप्रैल 2021 की समयावधि से दिया जायेगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल 2021 के प्रभाव से पे मैट्रिक्स में जिन शिक्षकों का मूल वेतन निर्धारित किया गया है, उसमें वार्षिक वेतन वृद्धि एक जनवरी 2022 से देय होगी.
356 व्याख्याताओं को मिला नियुक्ति पत्र
पटना शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नव नियुक्त व्याख्याताओं से कहा है कि वह सभी शिक्षकों को बेहतर ट्रेनिंग दें. विशेषकर उन शिक्षकों को बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है, जो दूरदराज के स्कूलों में गरीबों के बच्चों को पढ़ाते हैं. शिक्षा मंत्री ने यह बात प्रदेश के सरकारी ट्रेनिंग कॉलेजों के लिए चयनित व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान आयोजित समारोह में कही. मंगलवार को कुल 356 नव नियुक्त व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये.
आप लोग अपना काम बेहतर ढंग से करेंगे
शिक्षा मंत्री चौधरी ने कहा कि आपकी मनमर्जी के स्थानों पर नियुक्ति दी गयी हैं. लिहाजा उम्मीद है कि आप लोग अपना काम बेहतर ढंग से करेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि नव नियुक्त व्याख्याता इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में विशेष सचिव मनोज कुमार, सतीश चंद्र झा, संयुक्त सचिव सह एनसीइआरटी निदेशक सज्जन आर एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश मौजूद रहे. शिक्षा विभाग के सभागार में 29 व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र दिये गये.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.