बिहार में छठे चरण की शिक्षक नियुक्ति : मेरिटलिस्ट पर आपत्ति के निराकरण की प्रक्रिया पूरी,13 से काउंसेलिंग

पटना जिले में छठे चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत स्तर पर शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग 13 जुलाई से शुरू होगी. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की विषय वार काउंसेलिंग की जायेगी. इससे पहले शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2022 6:54 AM

पटना. पटना जिले में छठे चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत स्तर पर शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग 13 जुलाई से शुरू होगी. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की विषय वार काउंसेलिंग की जायेगी. इससे पहले शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है. मेरिट लिस्ट पर आपत्ति के निराकरण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है.

कुल 241 अभ्यर्थियों को विभिन्न विषयों के लिए योग्य

पटना नगर निगम के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक स्कूल के लिए कुल 241 अभ्यर्थियों को विभिन्न विषयों के लिए योग्य पाया गया है. वहीं उच्च माध्यमिक स्कूल के लिए कुल 176 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गयी है. इसके अलावा नगर परिषद और नगर पंचायत स्तर के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी है. पटना नगर निगम के नियोजन शिक्षक की काउंसेलिंग 13 जुलाई, नगर परिषद स्तर के लिए 14 जुलाई व नगर पंचायत स्तर के नियोजन शिक्षक की काउंसेलिंग 15 जुलाई को होगी. काउंसेलिंग स्पॉट की जानकारी जल्द ही एनआइसी की पोर्टल पर जारी की जायेगी.

नगर निगम में शिक्षक नियोजन की रिक्तियां

माध्यमिक शिक्षक नियोजन

विषय रिक्त पद

  • हिंदी 26

  • अंग्रेजी 37

  • उर्दू 19

  • संस्कृत 29

  • गणित 28

  • विज्ञान 20

  • सामाजिक विज्ञान 23

  • शारीरिक शिक्षा 9

  • गृहविज्ञान 1

  • नृत्य 10

  • ललितकला 10

  • संगीत 29

उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन

विषय रिक्त पद

  • हिंदी 3

  • अंग्रेजी 15

  • उर्दू 2

  • संस्कृत 5

  • गणित 17

  • जंतु विज्ञान 2

  • वनस्पति शास्त्र 6

  • रसायन 11

  • भौतिकी 21

  • इतिहास 6

  • राजनीतिशास्त्र 5

  • अर्थशास्त्र 5

  • मनोविज्ञान 6

  • दर्शन शास्त्र 4

  • भूगोल 10

  • समाज शास्त्र 3

  • गृहविज्ञान 4

  • लेखा शास्त्र 6

  • उद्यमिता 8

  • कंप्यूटर 25

  • संगीत 12

बीसैक लैब में पद पर जल्द होगी नियुक्ति

पटना. विज्ञान एवं पौद्योगिकी विभाग की ओर से शहर के तारामंडल में तैयार किये जा रहे बीसैक लैब में जल्द ही शिक्षक, साइंटिस्ट व प्रशिक्षक की बहाली की जायेगी. लैब के सृजित पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा जायेगा. हाल ही में लैब, तारामंडल और काउंसिल के सृजित पद पर तीन लोगों की नियुक्ति की गयी है. इसके अलावा लैब को मिलने वाले प्रोजेक्ट के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट पर भी इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों की बहाली की जायेगी. इसमें सिविल और सीएस ट्रेड के शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version