Loading election data...

BPSC Teacher Result 2023: डीएलएड का रिजल्ट जारी, 72419 को मिली सरकारी नौकरी

मंगलवार को 16 विषयों के रिजल्ट जारी किये गये थे. इधर, माध्यमिक (नौवीं और 10वीं) शिक्षकों का रिजल्ट भी तैयार है, जो गुरुवार से निकलना शुरू हो जायेगा और दो दिनों में सभी विषयों के रिजल्ट जारी हो जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2023 6:55 AM

24 और 25 अगस्त को प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली गयी परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी ने बुधवार को रात नौ बजे जारी कर दिया. इसमें 72419 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं, जिनमें सामान्य श्रेणी के 62653 (रिक्ति 67066 ), उर्दू के 7790 (रिक्ति 12729) और शेष पद बांग्ला के थे, जिन्हें अलगअलग जारी किया गया. साथ ही, उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वी) के सात और विषयों के रिजल्ट भी जारी किये गये. मंगलवार को 16 विषयों के रिजल्ट जारी किये गये थे. इधर, माध्यमिक (नौवीं और 10वीं) शिक्षकों का रिजल्ट भी तैयार है, जो गुरुवार से निकलना शुरू हो जायेगा और दो दिनों में सभी विषयों के रिजल्ट जारी हो जायेंगे. माध्यमिक शिक्षकों की 32916 रिक्तियों के लिए 65500 अभ्यर्थियाें ने आवेदन दिया था, जिनमें 63272 परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 26204 को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है.


आज 11वीं-12वीं के बचे विषयों का रिजल्ट

उच्च माध्यमिक शिक्षकों (कक्षा 11वी और 12वी) के बचे 20 विषयों का रिजल्ट गुरुवार को जारी होगा. इसके 43 विषयों के कुल 57602 रिक्तियों के लिए 39680 अभ्यर्थियाें ने आवेदन दिया था. इनमें से 37465 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 23701 को अंतिम रूप से चयनित किया गया है.

Also Read: Bihar Weather Forecast : 22 से 24 के बीच राज्य में गिरेगा दिन व रात का तापमान, सुबह में हल्की धुंध भी छायेग
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बदल सकता है प्राथमिक शिक्षकों का रिजल्ट

इससे पहले बुधवार दोपहर में आयोग कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि 1,70,461 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली गयी परीक्षा में 1.32 लाख रिक्तियों के लिए आवेदन आया था, जिनमें से 1,22,324 शिक्षकों (93%) का अंतिम रिजल्ट बन कर तैयार है. इनमें 23701 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 26204 माध्यमिक शिक्षक और 72419 प्राथमिक शिक्षक हैं. हालांकि कुल रिक्ति 1.70 लाख की तुलना में ओवरऑल 72% पद ही भरे जा सके हैं. बीएड डिग्रीधारी परीक्षार्थियों को मेधा सूची से बाहर रखते हुए केवल डीएलएड डिग्रीधारियों को शामिल करते हुए रिजल्ट तैयार करने से संबंधित प्रश्न पर यह कह कर कि जिसने दर्द दिया है, वही दवा देगा.

बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों का रिजल्ट पूरी तरह औपबंधिक है और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये जाने वाले निर्णय के अनुरूप बदलाव हो सकता है. बीपीएससी ने रिजल्ट देने से पहले अपनी वेबसाइट पर भी इस बावत सूचना जारी की है. विदित हो कि प्राथमिक शिक्षकों के लिए 7.70 लाख अभ्यर्थियाें ने आवेदन किया था, जिसमें से 3.8 लाख डीएलएड और 3.9 लाख बीएड अभ्यर्थी थे. परीक्षा में छह लाख अभ्यर्थी शामिल हुए और रिक्ति 79943 है . इनमें से 72419 को ही भरा जा सका है और 7524 खाली हैं, क्योंकि दिव्यांग कोटि के दो हजार से अधिक पददिव्यांग अभ्यर्थियों के भी सामान्य कोटि में चयनित होने से खाली रह गये हैं. उर्दू विषय में भी 4932 पद योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से खाली रह गये हैं.

Next Article

Exit mobile version