बिहार: फोन पर रंगदारी मांगने वाला निकला सरकारी शिक्षक, कारोबारी के बाद अपने ही हेडमास्टर को धमकाया, गिरफ्तार..

बिहार में एक हेडमास्टर से रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया. रंगदारी की डिमांड करने वाले को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसकी पहचान सामने आने पर सब हैरान रह गए. दरअसल, वो उसी स्कूल का शिक्षक था और अपने ही हेडमास्टर से रं

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 30, 2023 3:02 PM

Bihar Crime News: बिहार में एक रंगदारी का मामला सामने आया है. जहां एक स्कूल के हेडमास्टर से रंगदारी मांगी गयी. वहीं जब मामले की शिकायत पुलिस को मिली तो इसकी जांच शुरू हुई. जांच के दौरान हैरान करने वाली बात सामने आयी है. दरअसल, जिस प्रधानाध्यापक से रंगदारी की डिमांड फोन पर हो रही थी, वो फोन कॉल किसी और ने नहीं, बल्कि उसी स्कूल के एक शिक्षक ने किया था. पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया.


फोन कर हेडमास्टर से मांगी रंगदारी

बांके बाजार थाने की पुलिस ने फोन कर धमकी देने व रंगदारी मांगने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास चंद्र ने बताया कि प्रखंड के मध्य विद्यालय मेनका के प्रधानाध्यापक दामोदर मांझी को एक युवक द्वारा फोन कर धमकी दी जा रही थी. फोन करने वाला शख्स हेडमास्टर से एक लाख की रंगदारी की मांग कर रहा था. इस मामले में पीड़ित दामोदर मांझी द्वारा थाने में पिछले सप्ताह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. फोन नंबर को ट्रेस कर उक्त रंगदारी मांगनेवाले युवक तक पुलिस पहुंच गयी तथा उसे गिरफ्तार कर लिया. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि आरोपित उसी विद्यालय का शिक्षक निकला.

Also Read: Bihar Video: ‘गंदी-गंदी बातें देखकर होश उड़ गया..’ हत्यारा पति बता रहा है सिपाही पत्नी की मर्डर का राज..
रंगदारी मांगने वाला निकला उसी स्कूल का टीचर

पुलिस ने जिस शख्स को इस मामले में गिरफ्तार किया उसकी पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर के रहनेवाले शिक्षक मोहम्मद मेराज के रूप में हुई है. मेराज भी उसी स्कूल में शिक्षक है और अपने ही स्कूल के हेडमास्टर को वो रंगदारी की डिमांड वाला धमकी भरा कॉल कर रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित शिक्षक द्वारा दामोदर मांझी को दो बार कॉल किया गया था, जिसमें एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी थी.

कारोबारी से भी मांग चुका है रंगदारी..

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के अनुसंधान में यह भी पाया गया कि पिछले अगस्त माह में शिक्षक मेराज द्वारा शेरघाटी के रहनेवाले गल्ला व्यवसायी शुभम गुप्ता से भी रंगदारी की मांग की गयी थी, पर शुभम गुप्ता द्वारा उसके नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया था और उसके बाद दोबारा कॉल नहीं आने के कारण उन्होंने थाने को सूचित नहीं किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.

बिहार में रंगदारी की अन्य घटनाएं

गौरतलब है कि बिहार में रंगदारी मांगने के कई मामले पूर्व में भी सामने आए हैं. दरभंगा में रंगदारी नहीं देने पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में हुई थी. ग्रामीणों का आरोप था कि रंगदारी नहीं देने के कारण फायरिंग की गयी और गांव में दहशत फैलाया गया था. गांव के ही एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उससे रंगदारी मांगी गयी. जब मना किया तो परेशान करने लगे और अब फायरिंग करके भागे हैं.एक घटना में राजधानी पटना के इमामगंज बाजार में इसी महीने अपराधियों ने रंगदारी की डिमांड करते हुए कई राउंड फायरिंग की थी. इस घटना के बाद कारोबारी उग्र हो गए थे और जहानाबाद-अरवल नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. वहीं पुलिस ने जांच के बाद पाया था कि फर्जी पते पर लिए गए सिम से रंगदारी की मांग की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version