Bihar: होमवर्क न करने पर हैवान बना टीचर, बच्चे को इतना मारा की पटना करना पड़ा रेफर

Bihar: अरवल में होमवर्क न पूरा करने से नाराज टीचर ने गुस्से में पांचवीं के छात्र को इतना मारा की छात्र के बाईं आंख में गंभीर चोट आ गई.

By Prashant Tiwari | November 18, 2024 4:51 PM
an image

Bihar: बिहार के अरवल जिले में एक टीचर होमवर्क पूरा न करने पर हैवान बन गया. गुस्से में टीचर ने 12 साल के छात्र को इस कदर मारा कि उसकी आंख में गंभीर चोट आ गई. जिसके बाद परिजनों उसे इलाज ले गए. जहां फर्स्ट एड के बाद डॉक्टरों ने छात्र को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.   

टीचर के मारने से आंख में लगी चोट: पीड़ित छात्र 

घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए पीड़ित छात्र ने बताया कि 13 नवंबर को जब मेरे टीचर ने होमवर्क नहीं करने पर मुझे छड़ी से पीटना शुरू किया, तो मेरी बाईं आंख में चोट लग गई. जिसके बाद मैंने घर आकर अपने माता-पिता को इस बारे में बताया. वे मुझे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले गए. 

टीचर के खिलाफ FIR दर्ज: पुलिस अधीक्षक

इस पूरे मामले में अरवल के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि अमित राज पांचवीं कक्षा का छात्र है और उसके परिवार की शिकायत पर अरवल के उमैराबाद इलाके में स्थित निजी स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bhagalpur: दो बच्चों की मां को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, घर से गहने लेकर प्रेमी संग हुई फरार

Exit mobile version