Bihar Viral News: कोचिंग में डंडे से लड़कियों को बेरहमी से पीटता रहा टीचर, मूकदर्शक बने रहे लोग, वीडियो वायरल 

Siwan News: कोचिंग में किसी बात से नाराज शिक्षक छात्राओं को डंडे से न सिर्फ पीट रहा है. बल्कि उनके बाल को भी खींच रहा है.

By Prashant Tiwari | September 26, 2024 6:14 PM

सीवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ी बाजार स्थित एक कोचिंग में डंडे से लड़कियों को बेरहमी से पीटते हुए शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हिटलर बना शिक्षक कोचिंग की लड़कियों का बाल खींचकर बेरहमी से डंडे से पीटता हुआ दिख रहा है.  

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-26-at-4.19.38-PM-1.mp4

लड़कियों को बुलाकर बेरहमी से पीट रहा टीचर 

हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन बताया जा रहा है कि वीडियो पटेढ़ी बाजार स्थित एक कोचिंग की हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शिक्षक कुर्सी पर बैठा है और बारी-बारी से लड़कियों को बुलाकर बेरहमी से पीट रहा है।

सिकटीया का रहने वाला है आरोपी शिक्षक 

इस पूरी घटना का कोचिंग के शिक्षक ने ही वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आरोपी शिक्षक महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ी बाजार पर कोचिंग चलाता है और सिकटीया का रहने वाला है, जिसका नाम अकरम बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब देखना है प्रशासन इस आरोपी शिक्षक पर क्या कार्यवाई करती हैं. 

ये भी पढ़ें: Bihar : जीतिया के मौके पर 37 बच्चों समेत 43 लोगों की डूबने से मौत, 3 अब भी लापता

Next Article

Exit mobile version