9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ADM की लाठी से घायल शिक्षक अभ्यार्थी पहुंचा CM से मिलने, मां बोली- भीख मांगकर खा लेंगे साहेब,करा दें इलाज

Bihar Teachers protest: बीते 22 अगस्त काे राजधानी पटना में एडीएम केके सिंह की लाठी से दरभंगा के शिक्षक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान घायल हाे गया था. इसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा था. इसका वीडियाे भी काफी तेजी से वायरल हुआ था. आज गुरुवार काे घायल अनिसुर अपने परिजनों के साथ जदयू कार्यालय पहुंचे....

बिहार: राजधानी पटना में बीते दिनों शिक्षक अभ्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा था. इस दौरान पटना में लॉ एंड आर्डर एडीएम केके सिंह ने एक अनिसुर रहमान नामक एक अभ्यार्थी की जमकर पिटाई कर दी थी. एडीएम की लाठी से शिक्षक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब इस मामले में अनिसुर अपने पूरे परिवार के साथ गुरुवार को जदयू कार्यालय पहुंचे. जहां अनिसुर के माता-पिता ने घायल बेटे की इलाज कराने की गुहार लगाई.

‘बेटा जिंदा रहेगा, तो भीख मांगकर खा लेंगे’

जदयू कार्यालय के गेट पर पहुंचकर अनिसुर और उसकी मां ने सीएम नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि ‘बेटा जिंदा रहेगा, तो भीख मांगकर भी खा लेंगे साहेब’ अनिसुर की मां ने सीएम से घायल बेटे की इलाज कराने की गुहार लगाई. इस दौरान जदयू कार्यालय के गेट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.

बेहोश होकर सड़क पर गिरा घायल

बता दें कि घायल शिक्षक अभ्यार्थी अनिसुर रहमान दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. बीते 22 अगस्त को पटना में प्रदर्शन के दौरान अनिसुर पटना के तात्कालिक लॉ एंड आर्डर एडीएम केके सिंह लाठी से घायल हो गए थे. जिसके बाद गुरुवार को घायल अनिसुर एक बार फिर से हाथ में तिरंगा लिए अपने माता-पिता के साथ दरभंगा से पटना पहुंचे. अनिसुर रहमान की जदयू कार्यालय के पास सीएम नीतीश से मिलने की गुहार लगा रहे थे. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. इस दौरान अनिसुर जदयू कार्यालय के पास ही बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके बाद मौके पर आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाया गया और अनिसुर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

क्या है मामला?

बता दें कि बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th Phase Teacher Recruitment) को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी हाथों में तिरंगा लेकर जमीन पर बैठ कर हंगामा कर रहे थे. इसी बीच पटना के लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिंह (ADM KK Singh) ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान को लाठी से मार मारकर उसका सिर फोड़ दिया था. लाठीचार्ज के दौरान ADM ने कहा कि अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपशब्द कह रहा था. उन्होंने छात्र को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया था. मारपीट के बाद ADM केके सिंह ने कहा था कि यह अभ्यर्थी काफी देर से नाटक कर रहा था. बाद में उसकी पहचान दरभंगा के अनिसुर रहमान के रूप में हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें