Teacher’s Day: छात्रा ने नहीं दिया चंदा तो शिक्षिका ने जमकर की पिटाई, बेहोशी की हालत में पहुंची अस्पताल
बगहा के उमवि नरईपुर में शिक्षिका की पिटाई से एक छात्रा के बेहोश होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्रा ने स्कूल में शिक्षक दिवस का चंदा देने से मना कर दिया था. इससे गुस्सा होकर शिक्षिका ने छात्रा की पिटाई कर दी. छात्रा को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गुरु और शिष्य की गरिमा को धूमिल होती यह घटना की एक शिक्षिका ने शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रा द्वारा समय से चंदा की राशि नहीं देने से पूर्वा ग्रसित होकर छात्रा की पिटाई कर दी. जिससे छात्रा बेहोश हो गयी और जैसे ही इसकी सूचना छात्रा के परिजनों को लगी वे मौके पर पहुंचकर छात्रा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक द्वारा छात्रा की प्राथमिक उपचार किया गया. बता दें कि घटना नगर के बगहा स्थित उमवि नरईपुर की है.
चंदा की रकम से शिक्षकों को करना था सम्मानित
बताया जा रहा है कि विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा गुड़िया कुमारी है और आगामी पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए छात्र छात्राओं का चंदा की राशि इकट्ठा किया जा रहा है. ऐसे में गुड़िया कुमारी दलित परिवार की छात्रा है इनके द्वारा पारिवारिक आर्थिक मजबूरी के कारण समय से चंदा की राशि अपने कक्षा में नहीं जमा किया गया. जिससे पूर्वा ग्रसित होकर शिक्षिका शीला मिश्रा द्वारा छात्रा की पिटाई की गयी और छात्रा बेहोश हो गयी. छात्रा के पिता मोहन राम एवं अन्य लोगों ने शिक्षिका पर आरोप लगाया कि मेरी पुत्री को चंदा की राशि नहीं देने पर पिटाई कर घायल कर दिया गया है. जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
खाना न खाने पर शिक्षिका ने लगाई थी डांट: प्राचार्य
घटना के बारे में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि मैं अपने कार्यालय कक्ष में कार्य कर रहा था कि सूचना मिली कि मध्यांतर के समय जब सभी छात्र छात्राएं मध्याह्न भोजन करने के पश्चात खेल रहे थे. वही गुड़िया कुमारी मध्याह्न भोजन नहीं किया है. जिसको लेकर शिक्षिका शीला मिश्रा के द्वारा भोजन करने के लिए दबाव दिया जा रहा था. भोजन नहीं करने पर उसे छड़ी से डांट फटकार किया जा रहा था. जिससे छात्रा बेहोश हो गई हैं. जिसको इलाज के लिए परिजनों को सूचना दी गयी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जबकि शिक्षिका शीला मिश्रा के मोबाइल नंबर से संपर्क किये जाने का प्रयास किया गया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.