सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस पर पीयू में सिनेट हॉल का किया उद्घाटन, कहा- दंडात्मक नहीं, सुधार पर हो काम
Teacher Day: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर पटना विश्वविद्यालय में सिनेट हॉल का उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों का सम्मान भी किया गया.
Teacher Day: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना विश्वविद्यालय में सिनेट हॉल का उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों का सम्मान भी किया गया. पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक व्हीलर सीनेट हाउस का राज्य सरकार की ओर से सौंदर्यीकरण किया गया है. सौदर्यीकरण किये गये सीनेट हॉल का शिक्षक दिवस मुख्यमंत्री नीतीश कुार ने उद्घाटन किया. वहीं पांच सितंबर को विश्वविद्यालय के 35 सेवानिवृत्त शिक्षकों और 21 कार्यरत शिक्षकों को ओवरऑल परफॉर्मेंस के तहत सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शिक्षकों को संबोधित किया और उन्हें पुरस्कृत भी किया. विश्वविद्यालय की ओर से सभी आमंत्रित अतिथियों से सुबह 10.30 बजे तक व्हीलर सीनेट हॉल पहुंचने का आग्रह किया गया था. समारोह में आने वाले अतिथियों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था पटना कॉलेज परिसर में की गयी.
पटना विवि देश का सातवां सबसे पुराना विश्वविद्यालय- नीतीश कुमार
शिक्षक दिवस के मौके पर पटना विश्वविद्यालय में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बातें कही. इन्होंने कहा कि पटना विवि के विकास के लिए हमलोग हमेशा से तत्पर रहे है. पटना विवि देश का सातवां सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. पीयू के विकास के लिए हम शुरु से तत्पर है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दंडात्मक नहीं सुधार पर काम हो.
Also Read: बिहार: छुट्टियों में कटौती को लेकर राजनीति तेज, शिवानंद तिवारी ने कहा- बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित
सीएम ने पीयू के केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने का दिया आश्वासन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि राज्यपाल यहां बैठे हैं. मैं उन्हें खुद यूनिवर्सिटी दिखाऊंगा. बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से कहा कि आपसे मिलते हैं, तो हमको बहुत अच्छा लगता है, जब मौका मिलेगा तो हम आपको घुमाएंगे. परमिशन हैं ना आपकी. चलिएगा ना मेरे साथ? इसके बाद राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों को मैं ध्यान में रखूंगा उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने का आश्वासन दिया. दूसरी ओर राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और राजभवन के बीच कोई टकराव नहीं है.
Also Read: Video- पटना यूनिवर्सिटीः शिक्षक दिवस कार्यक्रम में नीतीश कुमार फिसले , सुरक्षाकर्मियों ने संभाला
पटना विश्वविद्यालय में मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पटना विश्वविद्यालय के नए सीनेट हॉल का भी उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों को आमंत्रित किया गया था. दोनों ही इस कार्यक्रम में पहुंचे. इस बीच ही मंच से नीचे बैठे लोगों ने नारेबाजी भी शुरू कर दी थी. इन्होंने नारे लगाए और कहा कि देश का पीएम कैसे हो नीतीश कुमार जैसा हो.
Also Read: बिहार: भागलपुर के किसानों ने स्कूल के लिए दान की लाखों की जमीन, विद्यालय बनवाने के लिए ग्रामीण जुटा रहे चंदा
इस जगह से हमारा लगाव- नीतीश कुमार
कार्यक्रम के दौरान पटना विश्वविद्यालय के 35 रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान किया है. इसके अलावा 21 शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरस्कार भी दिया गया. नीतीश कुमार ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया और कहा कि हम तो पहले ही इसमें पढ़े थे, जब यह बना था तो पूरे भारत में मात्र सात ही विश्वविद्यालय थे. अब इसके 106 साल पूरे हो गए हैं. शुरू से यह विश्वविद्यालय शिक्षा और शोध में अपना योगदान देता रहा है. नवनिर्मित सीनेट हॉल के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की जब जेपी मूवमेंट शुरू हुआ था तो यह यहीं से हुआ था. उस वक्त देश दुनिया के लोग यहीं आते थे और यहीं पर बैठते थे. यह बहुत सुंदर जगह है. जब हम यहां कुछ दिन पहले आए तो देखे कि ये टूटा हुआ था तो हमने कहा की इसको ठीक करवाए. इसी में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम होगा. हमारे लिए यह पुरानी जगह है. बहुत लगाव है, इस जगह से. हम तो शुरू से चाहते थे कि इसको राष्ट्रीय मान्यता मिल जाता, लेकिन नहीं मिली. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पटना मेडिकल कालेज को बहुत ही बड़ा बनाया जा रहा है. इसका एक तरफ का काम पूरा हो चुका है.