Teacher’ Day: कोरोना जांच के लिए सॉफ्टवेयर बनाकर भागलपुर के इस शख्श ने रचा इतिहास, पढ़े खास स्टोरी
Teacher' Day: भागलपुर के इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप राज ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सॉफ्टवेयर बनाकर नया आयाम रचा है. उनकी कहानी छात्रों के लिए प्रेरणादायक है.
भागलपुर: शिक्षक दिवस पर भागलपुर जिले से भले ही किसी भी शिक्षक का चयन राजकीय या राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नहीं हुआ हो. लेकिन जिले के कई शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. छात्रों की पढ़ाई लिखाई के प्रति समर्पण व स्कूल के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं. ऐसे अनुशासित शिक्षकों के छात्र भी पठन पाठन में आगे बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे शिक्षकों की इज्जत समाज व छात्रों के बीच काफी है. ऐसे ही कुछ शिक्षकों की प्रेरणादायक कहानियों से आपको रूबरू कराते हैं.
कोरोना जांच के लिए बनाया सॉफ्टवेयर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) भागलपुर के इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप राज ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सॉफ्टवेयर बनाकर नया आयाम रचा. डॉ. संदीप के सॉफ्टवेयर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की इकाई आइसीएमआर ने मान्यता दी है.
किसानों के लिए एप व पोर्टल विकसित कर रहें हैं डॉ. संदीप
IIT पटना से पीएचडी की डिग्री लेने वाले डॉ संदीप इस समय बिहार एग्रीकल्चर विवि के लिए किसानों के लिए एप व पोर्टल विकसित कर रहे हैं. इसके लिए बीएयू व ट्रिपल आइटी के बीच समझौता भी हुआ है.
डॉ. संदीप ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड इस तकनीक से फसलों की बीमारी व इसकी सुरक्षा के लिए दवा का सुझाव दिया जायेगा. 2018 में ट्रिपल आइटी में योगदान देने वाले डॉ संदीप को इस समय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एआइ एंड डेटा साइंस के एचओडी व रिसर्च एंड कंसल्टेंसी के एसोसिएट डीन की भी जिम्मेदारी मिली है. पटना निवासी डॉ संदीप के पिता प्रो संतोष कुमार पांडेय मगध विवि के बॉटनी विषय के प्राध्यापक रह चुके हैं.