18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस: बिहार के 23 शिक्षक होंगे पुरस्कृत, दिल्ली में राष्ट्रपति तो पटना में शिक्षामंत्री करेंगे सम्मानित

5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगी. इसमें तीन शिक्षक बिहार को होंगे.

पटना. 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगी. इसमें तीन शिक्षक बिहार को होंगे. नई दिल्ली में आयोजित समारोह में बिहार के कैमूर जिला स्थित आदर्श बालिका प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ के शिक्षक अनिल कुमार सिंह, सीतामढ़ी स्थित मध्य विद्यालय मधुबन के शिक्षक द्विजेंद्र कुमार और किशनगंज स्थित हाइस्कूल सिंघिया की शिक्षिक कुमारी गुड्डी को पुरस्कार दिया जायेगा. यह तीनों शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.

पटना में 20 शिक्षकों को मिलेगा राजकीय शिक्षक पुरस्कार

मंगलवार पांच सितंबर को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन (शिक्षक दिवस ) के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर राज्य के 20 सरकारी शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करेंगे. पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में सात महिला शिक्षक हैं. शिक्षा मंत्री बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत करेंगे. यह सम्मान समारोह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जायेगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षकों को पुरस्कार स्वरूप 15 हजार राशि का चेक ,अंग वस्त्रम और स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेंगे. कार्यक्रम में विशेष रूप से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

तीन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा

शिक्षा विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सम्मान समारोह के दौरान प्राथमिक शिक्षा निदेशक शिक्षक कल्याण कोष में अधिकतम राशि जमा करने वाले प्रथम तीन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सम्मान समारोह में स्वागत भाषण शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक देंगे. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग के सचिव करेंगे.

इन शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में उमवि, मधेपुरा कटिहार के शिक्षक अर्जुन कुमार साहा, उवि मलमल मधुबनी की संगीता कुमारी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय हरिहरपुर वैशाली के उमेश कुमार यादव शामिल हैं. यह तीनों वह शिक्षक हैं, जिनके नाम राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए राज्य सकार की तरफ से प्रस्तावित किये गये थे. इसके अलावा मोहनिया कैमूर स्थित उमवि आरा के राजीव कुमार , मवि लक्ष्मीसागर दरभंगा की प्रभारी प्रधान शिक्षक पुष्पा कुमारी, बक्सर स्थित प्लस टू उवि सिमरी के मनीष कुमार, औरंगाबाद जिला स्थित मवि बसडीहा कला के प्रधान शिक्षक कौशल किशोर, वैशाली जिला स्थित पृथ्वी सिंह उमवि जहांगीरपुर के प्राचार्य मो शफुजमान , रोहतास डेहरी स्थित रामवि शिवगंज के प्रधान शिक्षक संजय कुमार व रोहतास स्थित प्रो बालिका उमवि की शिक्षक पूनम कुमारी शामिल हैं.

इन शिक्षकों को भी मिलेगा पुरस्कार

बेगूसराय रुचियाही उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय कुमार पोद्दार, पटना स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य डॉ पूनम सिन्हा , समस्तीपुर मालदह प्राथमिक कन्या विद्यालय के शिक्षक वैद्यनाथ रजक, पटना की प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कालोनी की शिक्षक नीतू शाही , उर्दू मध्य विद्यालय बगाही भोजपुर के प्राचार्य सुरेश कुमार सिंह , वैशाली बेलवरघाट के आरपीसीजेएसएस विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, समस्तीपुर के गुलाब बुबना उच्चतर मध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अनूप निरंजन, पटना स्थित राजकीय मूक बधिर बालक विद्यालय के प्राचार्य सुबीर बनर्जी ,सीतामढ़ी जिला स्थित मलहटोल मध्य विद्यालय की शिक्षक प्रिंयका कुमारी , और कटिहार बालिका मध्य विद्यालय अमदाबाद की शिक्षक स्वर्णलता शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें