बिहार में शिक्षकों के लिए 18 जून को होगी दक्षता परीक्षा, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
नियोजित शिक्षकों के लिए प्रांरभिक शिक्षक मूल्यांकन परीक्षा की तिथि 23 अप्रैल से बढ़ा कर 18 जून कर दी गयी है. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले शिक्षक 4 से 9 मई तक एससीइआरटी की वेबसाइट पर लॉगइन कर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
बिहार पंचायत ,नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं एवं सेवा शर्त) नियमावली के अनुसार नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके तहत राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के द्वारा शिक्षकों के लिए पांचवी बार प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता जांच) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पूर्व में यह परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को ही आयोजित किया जाना था, लेकिन अब यह परीक्षा 18 जून को आयोजित किया जाएगा.
4 मई से 9 मई के बीच अपना ऑनलाइन आवेदन
दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए पूर्व में आवेदन करने वाले शिक्षकों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. छूटे हुए शिक्षक जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं दिया था, वह एससीईआरटी पटना के वेबसाइट पर 4 मई से 9 मई के बीच अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शिक्षकों के द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन का संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा इसी अवधि में 4 मई से 9 मई के बीच सत्यापन भी किया जाएगा. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त आवेदन का प्रिंट निकाल कर चार मई से 10 मई के बीच वेरिफिकेशन किया जाएगा. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी जारी किया जाएगा.
18 जून को होगी परीक्षा
शिक्षक 8 जून से 18 जून के बीच अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर लेंगे. 18 जून को शिक्षकों की पांचवी दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के बाद 25 जून को औपबंधिक उत्तर कुंजिका का प्रकाशन किया जाएगा. वहीं, प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन परीक्षा पर अपलोड की गयी आंसर की में आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 5 जुलाई रखी गयी है.
Also Read: Sarkari Naukri: BPSC इस साल 2.68 लाख पदों पर करेगा नियुक्ति, पढ़ें पूरी डिटेल्स
जिनकी सेवा नियोजन इकाई द्वारा समाप्त कर दी गई, वो नहीं ले सकते भाग
नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि वैसे अप्रशिक्षित शिक्षक जिनकी सेवा नियोजन इकाई द्वारा समाप्त कर दी गई है, वे इस दक्षता परीक्षा में भाग नहीं लेंगे. इसी प्रकार अब तक कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक यदि दक्षता परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं तो उनके आवेदन को अप्रूवल कर इसकी सूचना राज्य शिक्षा शोध परिषद को दिया जाएगा.