Video: बिहार की डांसिंग टीचर अनोखे ढंग से बच्चों को सीखा रही गुड टच बैड टच

बिहार के बांका के कटोरिया प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय की खुशबू कुमारी. जो बच्चों को खास अंदाज में पढ़ाती हैं. इसके साथ ही वो बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताती हैं. देखिए टीचर खुशबू कुमारी का इंटरव्यू...

By Anand Shekhar | September 5, 2023 3:25 PM

खास बातचीत: बिहार की ये टीचर अनोखे ढंग से बच्चों को सीखा रही गुड टच बैड टच | Prabhat Khabar Bihar

गुरु- शिष्य की परंपरा भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग रही है. गुरु का मतलब शिष्यों में ज्ञान के प्रकाश को प्रज्वलित करने वाला होता है. शिष्य भले ही किसी भी उच्च पद पर पहुंच जायें, लेकिन गुरु शिष्य के लिए सदैव आदर का पात्र है. शिक्षक एक मित्र, मोटीवेटर और ऐसे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सही रास्ते और दिशा पर ले जाते हैं. ऐसी ही एक शिक्षिका हैं बिहार के बांका के कटोरिया प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय की खुशबू कुमारी. अपने पढ़ाने के अनोखे तरीके की वजह से खुशबू अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. खुसबू अपने खास तरीके की वजह से पढ़ाई को इंटरेस्टिंग तो बना ही रहीं हैं साथ ही उनको बैड टच और गुड टच को भी समझा रही हैं. खुशबू के पढ़ाने के तरीके को बच्चों और उनके अभिभावकों द्वारा भी खूब पसंद किया जाता है. हमने उनके पढ़ाने और राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर खास बातचीत की. इस वीडियो में देखिए उन्होंने क्या कहा…

Next Article

Exit mobile version