बिहार : बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा की मांग को लेकर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन 11 को, आज पटना में होगी बैठक
टीइटी एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) के प्रदेश प्रवक्ता एवं संघर्ष मोर्चा के नेता अश्विनी पांडेय ने बताया कि रविवार को पटना में प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी.
बिहार के प्रारंभिक से उच्चतर माध्यमिक तक के विद्यालयों में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन होगा. बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा 11 जुलाई को गर्दनीबाग में बिहार विधानसभा के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं, 12 जुलाई को सभी विधायकों के आवास पर ज्ञापन सौंपकर सदन में उनकी मांग रखने का अनुरोध किया जायेगा. मोर्चा को धरना देने की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी हैं. मोर्चा के अनुसार बिहार के कोने-कोने से शिक्षक उस दिन पटना पहुंचेंगे और सरकार से बिना किसी शर्त के राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग करेंगे.
तैयारियों को लेकर आज पटना में होगी बैठक
वहीं, कार्यक्रम की सफलता को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा को लेकर रविवार को पटना में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. मोर्चा के नेतृत्वकर्ताओं में टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राज, टीइटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आलोक रंजन, स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह,
राज्यस्तरीय स्नातकोत्तर प्लस टू शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव डा कृतन्जय चौधरी, बिहार उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव शिव विलास, बिहार राज्य शिक्षक महासंघ के प्रवीण कुमार, बिहार राज्य शिक्षक महासंघ कैमूर के राम अवध सिंह, टीइटी शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र वसु, टीइटी शिक्षक संघ मूल की प्रदेश प्रवक्ता मंजिता रानी झा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी उमेश यादव, टीइटी शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के संयोजक रंजन कुमार गुप्ता, महासचिव राजेश कुमार, पटना के महासचिव अजीत कुमार,
टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश सदस्य अभय कुमार, टीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष नीतेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष प्रदीप राय, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मूल के अध्यक्ष बच्चू कुमार, बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव मनोज कुमार ने बिहार के सभी शिक्षकों से छुट्टी लेकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. यह जानकारी टीइटी एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) के प्रदेश प्रवक्ता एवं संघर्ष मोर्चा के नेता अश्विनी पांडेय ने दी.