बिहार शिक्षक नियुक्ति के एपीयरिंग अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना, CTET-B.Ed में फेल हुए तो खत्म होगा एक मौका

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले एपीयरिंग अभ्यर्थियों को दिये गये तीन अवसर में से एक अवसर परीक्षा देने पर समाप्त हो जायेगा, भले ही वो बीएड या सीटेट की परीक्षा में फेल होने की वजह से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की मेधा सूची में शामिल करने से वंचित कर दिये गये हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2023 2:03 AM
an image

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले एपीयरिंग अभ्यर्थी के लिए बीपीएससी द्वारा एक जरूरी सूचना दी गई है. जिसमे कहा गया है कि अगर अभ्यर्थी बीएड और सीटेट परीक्षा में फेल भी कर गये तो उनका तीन में से एक अवसर काउंट हो जायेगा. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

बीपीएससी अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जानकारी 

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को ट्विट किया कि 31 अगस्त तक होने वाले बीएड और सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले एपीयरिंग अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है. लेकिन वे इस बात का ध्यान रखें कि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए उनको दिये गये तीन अवसर में से एक अवसर इसके द्वारा समाप्त हो जायेगा, भले ही बीएड या सीटेट की परीक्षा में फेल होने की वजह से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की मेधा सूची में शामिल करने से वंचित कर दिये गये हो.


एपीयरिंग कैंडीडेट सशर्त दे सकते हैं परीक्षा 

वहीं इसे पहले शिक्षा विभाग द्वारा एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके मुताबिक केंद्र की तरफ से जुलाई में होने जा रही सीटीइटी पेपर वन में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इस वर्ष, कक्ष एक से पांच तक के लिए विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा में इस शर्त के साथ शामिल हो सकते हैं कि बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से निर्धारित अंतिम तिथि तक उनका परीक्षा फल प्रकाशित हो जाये. अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित का आवेदन अनुमान्य नहीं होगा.

परीक्षा तिथि में बदलाव 

आयोग ने इससे पहले शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली परीक्षा की तिथि में भी बदलाव कर दिया है. पहले यह परीक्षा 19 अगस्त, 20 अगस्त, 26 अगस्त और 27 अगस्त को होने वाली थी. लेकिन, अब 19 अगस्त और 20 अगस्त की जगह यह परीक्षा क्रमश: 24 अगस्त और 25 अगस्त को शुरू होगी और अंत की दो तारीख 26 अगस्त और 27 अगस्त को पहले की तरह ही यह परीक्षा आयोजित की जायेगी

Exit mobile version