बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की और बहाली की जायेगी. उन्होंने कहा कि हम लोग शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं. बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की गयी है. सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया है और मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यह बातें रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित रामलखन सिंह यादव स्मृति समारोह में कहीं.
सीएम नीतीश ने कहा कि प्रत्येक वर्ष नौ मार्च को स्वर्गीय रामलखन सिंह यादव की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जायेगा. पटना में रामलखन सिंह यादव कॉलेज परिसर में उनकी मूर्ति लगायी जायेगी. इस पर जल्द काम किया जायेगा, ताकि रामलखन बाबू को लोग हमेशा याद रखें और नयी पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी मिले.सीएम ने अपने सम्बोधन से पहले स्वर्गीय रामलखन सिंह यादव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग अपनी बच्चियों को जरूर से जरूर पढ़ाएं. साथ ही अपने बच्चों को भी पढ़ाएं. लड़कियों के लिए साइकिल और पोशाक योजना चलायी गयी है. 22 हजार स्कूल के भवनों का निर्माण करवाया गया. अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के जो बच्चे पहले स्कूल नहीं जा पाते थे, उन्हें स्कूल पहुंचाया गया. अब स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों के बराबर हो गयी है.
Also Read: बिहार में रामलखन सिंह यादव ने बड़े पैमाने पर बनवाये कॉलेज, स्मृति समारोह में पत्रिका का हुआ विमोचन
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलखन बाबू को याद रखना है. वे अपने हित में नहीं बल्कि लोगों के हित के लिए हमेशा काम करते रहे. उन्होंने कहा कि समाज में आपस में झगड़ा न करें, प्रेम और भाईचारा रखें. सभी मिल जुलकर रहें. नीतीश कुमार ने कहा कि रामलखन सिंह यादव ने पटना, पालीगंज, बख्तियारपुर गया, जहानाबाद, औरंगाबाद सहित कई जगहों में कॉलेज का निर्माण कराया. बिहार के किसी नेता ने इतने बड़े पैमाने पर कॉलेज नहीं बनवाया है