बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया तेज, जिलों को रिक्तियां तत्काल भेजने का निर्देश

जिलों से रिक्तियां 20 अप्रैल तक मांगी गयी थीं. हालांकि बाद में इसकी तिथि घटा कर 18 अप्रैल कर दी गयी थी. इस लिहाज से मंगलवार को रिक्तियां देने का अंतिम दिन था. लेकिन जिलों को अभी दो-तीन दिन का और समय दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2023 4:18 AM
an image

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से बिहार राज्य शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए जिलों से मांगी गयी रिक्तियों की मंगलवार को व्यापक समीक्षा की गयी. मंगलवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के सभागार में हुई बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीइओ और क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों से रिक्तियों के संदर्भ में जानकारी मांगी गयी. जिन जिलों से जानकारी नहीं आयी, उन्हें तत्काल देने को कहा गया है.

मंगलवार को रिक्तियां देने का था अंतिम दिन

प्रदेश के सभी जिलों से रिक्तियां 20 अप्रैल तक मांगी गयी थीं. हालांकि बाद में इसकी तिथि घटा कर 18 अप्रैल कर दी गयी थी. इस लिहाज से मंगलवार को रिक्तियां देने का अंतिम दिन था. सूत्र बताते हैं कि जिलों को और दो दिन का समय दे दिया गया है. बैठक में ही उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नियुक्ति से संबंधित रिक्त पदों के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के स्तर से रोस्टर क्लियरेंस कराने के संदर्भ में जरूरी चर्चा की गयी.

स्कूलों में किताब वितरण मामले की भी की गयी समीक्षा

इसी बैठक में कक्षा एक से आठ वीं तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त किताब बांटने में हुई प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा में किताब वितरण की गति बढ़ाने के लिए कहा गया. निर्देश दिये गये कि इस संदर्भ में विद्यालय में प्रवेशिकोत्सव जरूर आयोजित किये जायें. वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 से संबंधित निकासी एवं उपयोगिता प्रमाण पत्रों की जानकारी भी ली गयी. बैठक में विशेष रूप से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों के योगदान और वेतन भुगतान के संबंध में भी चर्चा की गयी. बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के अलावा माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे.

Also Read: Bihar B.Ed. Admission: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड 2023 के लिए आवेदन कल से, इस दिन होगी परीक्षा

Exit mobile version