Teacher salary increase in bihar News बिहार में शिक्षकों का जल्द ही वेतन बढ़ाया जायेगा. शनिवार को सीएम नीतीश कुमार पटना के ज्ञान भवन में आयोजित ‘नियुक्ति पत्र वितरण’ समारोह में इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बिहार के शिक्षकों का वेतन बढ़ाया जाएगा. शिक्षक अपने वेतन को लेकर नाराज नहीं हो. उनको इसके लिए आंदोलन करने की जरुरत नहीं है. वेतन के लिए आंदोलन करने वाले शिक्षकों से आग्रह है कि वो इसकी चिंता छोड़कर स्कूल में आने वाले बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान दें.
सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान कहा- बिहार के शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन,जल्द शुरू होगी बहाली @NitishKumar @yadavtejashwi
#BiharNews #BiharTeacher pic.twitter.com/u80DVz33wy— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) December 31, 2022
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के व्याख्याता, विश्वविद्यालयों एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जो शिक्षक हैं उनका वेतन बढ़ाया जायेगा. इसके साथ ही प्रदेश में नए शिक्षकों की भी बहाली होगी. इसके लिए सरकार ने 7 हजार करोड़ रुपए का फंड अलॉट कर दिया है.