15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar news: मधेपुरा में अपराधियों के हौसले बुलंद, थाने के पास शिक्षक को मारी गोली

मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ग्वालपाड़ा पेट्रोल पंप व शाहपुर नहर के बीच अपराधियों ने गोली मारकर शिक्षक शिव सक्सेना की हत्या कर दी. शिक्षक शिव सक्सेना झलारी पंचायत अंतर्गत नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बेलदारी झलारी में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर प्रतिनियुक्त थे.

बिहार: मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ग्वालपाड़ा पेट्रोल पंप व शाहपुर नहर के बीच अपराधियों ने गोली मारकर शिक्षक शिव सक्सेना की हत्या कर दी. थाना क्षेत्र के बभनगामा महेश निवासी योगेंद्र राम के पुत्र शिक्षक शिव सक्सेना झलारी पंचायत अंतर्गत नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बेलदारी झलारी में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर प्रतिनियुक्त थे. बताया जा रहा है कि रात नौ बजे के लगभग परिजनों को सूचना मिली कि शिव सक्सेना की हत्या गोली मारकर कर दी गयी है. हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पत्नी रिंकू, माता गायत्री देवी, पिता योगेंद्र राम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

हत्या से पहले आंबेडकर जयंती समारोह में हुए शामिल 

परिजनों ने बताया कि शिव सक्सेना को एसके ट्रेड्स दुधेला में आंबेडकर की जयंती समारोह में भाग लेना था. शिव सक्सेना ने भाई को फोन कर घर से कपड़ा मंगवाया और जयंती समारोह में शामिल हुए. रात नौ बजे के लगभग परिजनों को सूचना मिली कि शिव सक्सेना की हत्या गोली मारकर कर दी गयी है. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है. बताते चलें कि शिव सक्सेना तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. शिव सक्सेना को पांच बेटियां व दो बेटे हैं. शिव सक्सेना मूल रूप से यूएमएस विद्यालय कमलपुर के शिक्षक थे, जो नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बेलदारी झलारी में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर प्रतिनियुक्त थे.

Also Read: पूर्वी चंपारण में मौत का तांडव, कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आनन-फानन में जलाते गये शव
शिक्षक की हत्या के विरोध में किया एनएच 106 जाम

शिक्षक की हत्या के बाद शनिवार को लोगों ने शाहपुर संथाली के समीप एनएच 106 को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. गुस्साई भीड़ ने एसपी समेत वरीय पदाधिकारी के बुलाने, हत्यारे की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की. जाम की जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज के एसडीओ एसजेड हसन, ग्वालपाड़ा बीडीओ शशिभूषण सुमन, सीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष विजय पासवान, अरार ओपी अध्यक्ष रोशन कुमार, पूर्व प्रमुख प्रमोद यादव, झलारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविंदर यादव, सुखासन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार नुनु झा ने लोगों को समझा कर जाम हटवाया. एसडीओ ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिलाने व हत्यारे की गिरफ्तारी का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें