ब्राह्मणों ने मेरे पति को मारा, शेखपुरा में शिक्षक की गोली मारकर हुई हत्या तो पत्नी ने लगाया आरोप

Sheikhpura: बिहार में दिनदहाड़े एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या गोली मारकर कर दी गई. हत्या का आरोप पत्नी ने गांव के ब्राह्मणों पर लगाया है.

By Prashant Tiwari | December 27, 2024 6:00 PM

बिहार में दिनदहाड़े एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या गोली मारकर कर दी गई. बाइक से जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने रोक कर तीन गोली मारी. अपराधियों ने शेखपुरा चेवाड़ा रोड में बसंत गांव के पास वारदात को अंजाम दिया. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल शिक्षक को पुलिस के सहयोग से तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक को सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शिक्षक का पिछले साल आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल

शिक्षक की पहचान जिले के अरियरी थाना के हुसैनाबाद गांव निवासी पिंटू रजक के रूप में हुई है. पिंटू गुनहेसा गांव में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. शिक्षक का स्कूल में आपत्तिजनक वीडियो भी पिछले साल वायरल हुआ था, जिसको लेकर विभाग के द्वारा शिक्षक पर कार्रवाई भी की गई थी. जानकारी के अनुसार, शिक्षक अपनी बाइक पर स्कूल जा रहे थे. तभी बसंत गांव से पहले ही अपराधियों ने घेरकर उन्हें गोली मार दी. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक के अस्पताल पहुंचाया, जहां शिक्षक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

 मेरे पति का गांव के ब्राह्मणों से थी दुश्मनी: पत्नी

मृतक शिक्षक की पत्नी ने बताया कि हमें सूचना दी गई कि पिंटू रजक का एक्सीडेंट हो गया है. हम यहां अस्पताल पहुंचे तो पता चला की उनकी गोली लगने से मौत हो गई है. मृतक की पत्नी ने आगे बताया कि दुश्मनी के कारण ये घटना हुआ है. मृतक की पत्नी ने कहा कि हमारा गांव ब्राह्मणों का है. उन्हीं से मेरे पति की दुश्मनी थी. मुझे उन लोगों के नाम नहीं पता.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपसी रंजिश में हत्या की आशंका: एएसपी

घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे शेखपुरा के एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने मीडिया को बताया, “आज सुबह करीब 9.30 बजे के आसपास, शिवाला थाना क्षेत्र में एक घटना हुई है. हम परिजनों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है. यह प्रतीत होता है कि यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. हम इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी होंगे, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

इसे भी पढ़ें: बिहार के खगड़िया में पिकअप ने कई लोगों को रौंदा, दो लड़कियों की मौत, आधा दर्जन हुए जख्मी

Next Article

Exit mobile version