Loading election data...

TMBU भागलपुर में छात्रों की कुर्सी पर बैठ रहे गुरुजी, भवन की स्थित भी हुई भयावह

टीएमबीयू में शोध छात्र की दी हुई कुर्सी पर शिक्षक बैठ रहे हैं. जबकि इस विभाग से 10 से अधिक बैच यानी 500 छात्र-छात्राएं पीजी कर चुके हैं. विभाग से 27 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं. इसके बाद भी विभाग को अपना भवन नहीं है. पूर्व के कैंटिन में विभाग संचालित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 5:13 PM

भागलपुर: टीएमबीयू के पीजी आंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग से बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों को छात्रों व समाज के बीच बांट रहा है. लेकिन विवि प्रशासन की उपेक्षा के कारण विभाग का खास्ता हाल है. विभाग में बैठने के लिए अपनी कुर्सी नहीं है.

कैंटिन में संचालित किया जा रहा विभाग

पिछले कुछ दिनों पहले शोध छात्र की दी हुई कुर्सी पर शिक्षक बैठ रहे हैं. जबकि इस विभाग से 10 से अधिक बैच यानी 500 छात्र-छात्राएं पीजी कर चुके हैं. विभाग से 27 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं. इसके बाद भी विभाग को अपना भवन नहीं है. पूर्व के कैंटिन में विभाग संचालित किया जा रहा है.

विभाग का भवन हुआ भयावह- विभागाध्यक्ष

विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार रजक ने बताया कि विभाग का भवन जवाब देने लगा है. विभाग के कुर्सी के लिए विवि को पत्र लिखा था. विवि से जानकारी मिल रही है कि विभाग को कुर्सी मिल जायेगी. उन्होंने बताया कि विभाग की समय को लेकर विवि में पूर्व के अध्यक्ष ने कई बार आवेदन दिया है. विवि के इंजीनियर आते है, सब देख कर चले जाते है.

डॉ. संजय ने बताया कि क्लास रूम की स्थिति काफी खराब है. छत व दीवार का प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा है. जब विभाग में परीक्षा होती है, तो शिक्षक छत देखते रहते हैं कि कहीं छत का प्लास्टर टूट के नहीं गिर जाये. बता दें कि विवि के पूर्व कुलपति प्रो राम आश्रय यादव ने वर्ष 2002 में विभाग को स्थापित किया था.

Next Article

Exit mobile version