बिहार में शिक्षकों की उपस्थिति पर वीसी के जरिये होगी निगरानी, तैयार किया जायेगा नियंत्रण कक्ष

जिला शिक्षा मुख्यालय में स्थापित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारी प्रतिदिन किये गये कार्यों का विवरण देंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित करने के लिए पटना समेत राज्य के विभिन्न जिला शिक्षा मुख्यालय में नौ लाख रुपये की लागत से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2023 2:11 AM

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक की उपस्थिति और उनकी रुटीन को फॉलो करने के लिए शिक्षा विभाग अब वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के जरिये निगरानी करेगा. इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों की भी उपस्थिति वीसी के माध्यम से ही दर्ज होगी. स्कूलों में शिक्षकों और कार्यालय में शिक्षा पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर शिक्षा विभाग प्रतिदिन नजर रखेगा. इसके साथ ही शिक्षकों की निगरानी के लिए शिक्षा अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.

तैयार किया जायेगा नियंत्रण कक्ष

इसके साथ ही जिला शिक्षा मुख्यालय में स्थापित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारी प्रतिदिन किये गये कार्यों का विवरण देंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित करने के लिए पटना समेत राज्य के विभिन्न जिला शिक्षा मुख्यालय में नौ लाख रुपये की लागत से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. नियंत्रण कक्षा में एलइडी टीवी, कैमरे और हाइस्पीड इंटरनेट की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे शिक्षक और पदाधिकारी

शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों के निरीक्षण के लिए शिक्षक और पदाधिकारियों को वीसी से जोड़ें. शिक्षा पदाधिकारी अपने दिन भर की गतिविधियों की जानकारी साझा करने के साथ ही विजिट किये गये स्कूलों की वास्तविक स्थिति की भी जानकारी सौंपेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रतिदिन सुबह और शाम आयोजित की जायेगी. सुबह 9.30 और शाम छह बजे वीसी में सभी शिक्षा पदाधिकारियों का शामिल होना अनिवार्य होगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. 13 जून से विभाग द्वारा वीसी के जरिये निगरानी रखी जायेगी. वीसी में जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Also Read: बिहार में शिक्षकों की उपस्थिति की रोज होगी मॉनिटरिंग, स्कूलों का भी होगा नियमित निरीक्षण
उपकरण लगाने का काम शुरू

डीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि वीसी आयोजित करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में विभिन्न उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इंटरनेट कनेक्शन जोड़ने के बाद मुख्यालय में होने वाली बैठक में शिक्षा पदाधिकारी ऑनलाइन शामिल हो सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version