Teacher’s Day: भागलपुर की इस शिक्षिका ने जगायी थी शिक्षा का अलख, इस तरह बनीं मिसाल
Teacher's Day: देश में हर साल 05 सितंबर को शिक्षक को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस उत्सव की तरह मनाया जाता है. शिक्षक, दार्शनिक, विद्वान और राजनीतिज्ञ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
भागलपुर: इंटर स्तरीय उर्दू बालिका विद्यालय असानंदपुर की पूर्व प्राचार्या सबीहा फैज ने अपने प्रयास से अनगिनत गरीब लड़कियों को विद्यालय से जोड़कर उन्हें काबिल बनाया. 2020 में विद्यालय से सेवानिवृत्त हुई सबीहा फैज को राज्य सरकार ने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार राजकीय पुरस्कार से सम्मानित किया था.
लड़कियों को दी तालीम
बता दें कि 36 वर्षों तक शिक्षिका के पद पर कार्य करने के दौरान इन्होंने घर घर जाकर अभिभावकों को समझाया कि लड़कियों को बिना तालीम दिये इनके भविष्य को बेहतर नहीं किया जा सकता है. इन्होंने अपने कार्यकाल में सफाली महिला मंडल की अध्यक्षा के रूप में बच्चों के पल्स पोलियो अभियान, कृमि से बचाव के लिए दवा का वितरण समेत कई अभियान में बढ़चढ़कर भागीदारी की. सबीहा फैज ने मगध महिला कॉलेज से जूलॉजी विषय में ग्रेजुएशन, टीएमबीयू से जूलॉजी विषय में एमएससी व टीचर ट्रेनिंग कॉलेज घंटाघर से बीएड व एमएड की डिग्री ली. सबीहा फैज के पति प्रो फारुक अली जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति हैं.
आज है शिक्षक दिवस समारोह
बता दें कि देश में हर साल 05 सितंबर को शिक्षक को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस उत्सव की तरह मनाया जाता है. शिक्षक, दार्शनिक, विद्वान और राजनीतिज्ञ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. डॉ. एस राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था. डॉ. राधाकृष्णन की याद में ही पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.