Loading election data...

घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम, शिक्षकों ने बिहार के चार प्रमंडलों के विधायकों व विधान पार्षदों को आवास पर घेरा

घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत 50 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों ने पहले दिन चार प्रमंडलों-पटना, सारण, तिरहुत व मगध प्रमंडल में अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के आवास पर उनका घेराव कर ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2023 1:23 AM

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और विद्यालयों का निरीक्षण सक्षम पदाधिकारियों से करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम शुरू हुआ.

शिक्षकों ने चार प्रमंडलों के विधायकों व विधान पार्षदों को आवास पर घेरा

पहले दिन चार प्रमंडलों-पटना, सारण, तिरहुत व मगध प्रमंडलों के 50 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के आवास पर उनका घेराव कर ज्ञापन सौंपा. साथ में सरकार पर दबाव बनाकर मांगों की पूर्ति कराने के लिए अपने स्तर से प्रयास तेज करने का आग्रह भी किया. इसके कारण कई विधायक व विधान पार्षद सदन नहीं पहुंच पाये.

पुलिस ने कई शिक्षक नेताओं को किया गिरफ्तार

घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम से पहले ही कई शिक्षक नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही विधायकों के आवास के आने के क्रम में कई शिक्षकों पर पुलिस बल प्रयोग किया. संघ ने सभी शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज की भी भर्त्सना की. उन्होंने गिरफ्तार शिक्षकों को तुरंत रिहा करने की मांग की. विभिन्न संघों ने कहा कि गिरफ्तार शिक्षकों की जल्द रिहाई नहीं होती है, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.

Also Read: पटना के डाकबंगला चौक पर प्रदर्शनकारियों का इंतजार करती रही पुलिस, JP गोलंबर से सीधे आर ब्लॉक पहुंच गये शिक्षक

आज भी जारी रहेगा घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष श्रीनुनूमणि सिंह, महासचिव नागेंद्र नाथ शर्मा, अंकेक्षक राम भूषण उपाध्याय एवं प्रवक्ता प्रेमचंद्र ने कहा कि हमारा कार्यक्रम 11 और 12 जुलाई को दो दिनों का है. भागलपुर, कोसी, मुंगेर, पूर्णिया और दरभंगा प्रमंडलों के शिक्षक 12 जुलाई को अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों और विधान पार्षदों के पटना स्थित आवास पर घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम जारी रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version