बिहार में अब शिक्षक स्कूल से जाते वक्त भी बनायेंगे हाजिरी, व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर होगा रजिस्टर

बिहार में अब स्कूल से गायब रहनेवाले शिक्षकों की सरकार नकेल कसने जा रही है. इस संबंध में पूर्णिया जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने एक आदेश जारी कर अटेंडेंस रजिस्टर की तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप को भेजने को कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2022 1:50 PM

पूर्णियां. बिहार में अब स्कूल से गायब रहनेवाले शिक्षकों की सरकार नकेल कसने जा रही है. अब शिक्षकों को केवल स्कूल आने का नहीं बल्कि स्कूल से जाने का भी समय कारण दर्ज करना होगा. इस संबंध में पूर्णिया जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने एक आदेश जारी कर सभी स्कूल के हेडमास्टर की विद्यालय खुलने के आधा घंटा बाद और स्कूल बंद के बाद उपस्थित पंजी (अटेंडेंस रजिस्टर) की तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप को भेजने को कहा है.

100 परसेंट अटेंडेंस जरूरी

ग्रुप बनने के साथ ही यह नियम लागू हो जाएगा. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 734 दिनांक 1 जून 2022 के तहत जारी किये गये आदेश में कहा है कि स्कूल में टीचर्स की 100 परसेंट अटेंडेंस के लिए ये फैसला लिया गया है. इस फैसले का कुछ शिक्षकों ने विरोध किया है, जबकि छात्रों का कहना है कि इससे शिक्षकों को स्कूल में रहने की मजबूरी होगी.

व्हाट्सप्प ग्रुप पर भेजना होगा 

इसके लिए प्राइमरी से प्लस टू तक के सभी स्कूल खुलने के आधा घंटा बाद और स्कूल बंद होने के समय अटेंडेंस रजिस्टर की तस्वीर लेकर व्हाट्सप्प ग्रुप पर भेजेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से ये ग्रुप तैयार किया जाएगा. इस ग्रुप में हेडमास्टर अटेंडेंस रजिस्टर की फोटो खींचकर भेजेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने बताया की लगातार शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत सामने आती है, जिसको लेकर ये कदम उठाया गया है.

कम होगी छात्रों की परेशानी 

दरअसल कई स्कूलों में टीचर्स अपनी ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लेते हैं. कई बार तो ये शिकयत भी आयी है कि शिक्षक स्कूल पहुंचकर अटेंडेंस बनाकर चले जाते हैं. इससे बच्चों को काफी परेशानी होती है और उनकी शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है. इसी को लेकर यह आदेश जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version